उक्त प्रकरण में 03 पुरूष, 02 महिला को किया गया गिरफतार
दैनिक बालोद न्यूज।क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी, आपराधिक तत्व के व्यक्ति के निगरानी रखने, सोने चांदी सफाई, सराफा बाजार में चेक करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज आनन्द छाबड़ा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी एवं समस्त थाना प्रभारी को प्रतिदिन अपने क्षेत्र में सतत् पेट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक 15.05.2023 कि करीबन 11:30 बजे प्रार्थी प्रवीण तीनखेड़े के हलधर चौक स्थित गंगा मैया ज्वेलर्स दुकान में 04 आदमी एवं 02 औरत आये जिनमें से एक औरत अपने साथ 03-04 साल का बच्चा रखा था, उनमें से एक आदमी अपना नाम रामजी पिता छोटलाल निवासी हीरापुर का रहने वाला बताकर बोला कि मेरी दो बहन को गिफ्ट देना है उसके लिए कोई चांदी का सामान दिखाओं कहने पर 02 थाली जिसका वजन 25,775 को प्रार्थी द्वारा उन लोगो को एक जोड़ी पुराना पायजेब कीमती 30,135 रू. के बदले में दिया, तथा बचत रकम 4360 रु नगद दिया उसी दिन शाम करीबन 06:00 बजे चांदी के पुराने पाजेब को थाना अर्जुन्दा पुलिस के माध्यम से थाना बालोद को उक्त सोने चांदी की दुकान जाकर बेचे गये समान को चेक करने हेतु भेजने पर चेक करने से वह नकली निकला इस तरफ उक्त व्यक्तियों द्वारा दुकान में आकर नकली चांदी का पाजेब बेचकर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी किया है, कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 227 / 2023 धारा 420, 34 भादवि का अपराध कायम कर अरोपियों रामजी, बाबूलाल, दाता सोनी, राजकुमारी, कंचन से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि सभी आरोपिया के द्वारा एक ही परिवार के सदस्य हैं उनके द्वारा एक राय होकर नकली चांदी का जेवर बेचकर ठगी करना बताये है।
जप्त संपत्ती :-
आरोपीगण का पूर्ण नामपता :-
पुरे प्रकरण विवेचना एवं आरोपियों के पतासाजी में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक श्री नवीन बोरकर, उपनिरीक्षक खगेन्द्र पटारे, उपनिरीक्षक शिशिर पाण्डे थाना प्रभारी अर्जुन्दा, आरक्षक भूपेश कुमार साहू, राधेश्याम पिस्दा, मोहन कोकिला, महिला आरक्षक लक्ष्मी पटेल सायबर सेल बालोद से आकाश दुबे एवं थाना बालोद स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही है।
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/ गुंडरदेही। ब्लॉक के ग्राम सिकोसा में राम भक्त गुहा निषाद…
दैनिक बालोद न्यूज।आज ग्राम सिकोसा में ग्रामीण निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषाद…
कि जा चुकी है लिखित शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं शासकीय जमीन का लिखा…
नगर पंचायत हाईप्रोफाइल अध्यक्ष चुनावः ग्रेजुएट प्रत्याशियों पर खेला दांव दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। राजनीतिक…
आरोपी मृतिका पर रखता था बुरी नजर,पुलिस द्वारा लगातार गांव में कैंप लगाकर किया गया…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव ।नगर के कान्हापुरी के साहू समाज के सामाजिक भवन में हुए अनोखी…