गुंडरदेही थाना में लिखित शिकायत किया है
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।आप सभी ने तो चोरियां बहुत देखे होगी आज हम आपको एक ऐसे चोरी के बारे में बताने जा रहे हैं जहां रिश्तेदार बनकर 80 हजार के सोनी चांदी के गहने को चोर ने किया बड़ी सफाई से चोरी कर हो गया रफूचक्कर पूरा घटना ब्लॉक मुख्यालय गुंडरदेही से महज 4 किलोमीटर दूर में स्थित ग्राम पंचायत मचौद का है जहा एक अज्ञात व्यक्ति तुम्हारा मामा हू करके घर में घुस कर 80 हजार के सोना चांदी के गहने लूट कर चला गया।
पूरा घटना 4 दिन पहले का है जहा गांव रहने वाले लातेलू राम साहू का पूरा परिवार जिसमे 7 सदस्य मौजूद थे। उसी समय कोई अज्ञात व्यक्ति को अपने आपको मामा बताकर अंदर घर में घुस गया और जिसके बाद मौजूद लोगो को फूक झाड़ का बहाना बता कर पहने सभी आभूषणों को उतरवा कर रख दिया जिसके बाद सभी लोगो को अलग अलग कमरे में भेजकर रखे सभी जेवरात को उठा कर ले गया।
ज्यादा समय होने के बाद घर के लोगो ने बाहर आकर देखा तो व्यक्ति गायब हो गया था। को बड़ी ही चालाकी से गहने उठाकर अपने साथ नूतन साहू को ( जो घर का बेटा है) उसको अपने साथ बैठा कर ले गया और बीच रास्ते में उतरक भाग गया।
CT 100 गाड़ी नो. 4834 में आया था चोर
घर वालो के बताए अनुसार चोर CT 100 गाड़ी नो.4834 में आया था जो सिर में टोपी हाइट लगभग 4 से 4.30 के आसपास रंग गोरा थोड़ा लंगड़ा कर चलता है।
खून पसीने की कमाई एक झटके में लूट लिया
गरीब या मध्यम परिवार के लोग थोड़ा थोड़ा करके अपना पूंजी इकट्ठा किए रहते है जिनको चोर बड़ी ही चालाकी पूर्वक चोरी करके रफूचक्कर हो जाते है।
हर गांव में होना चाहिए सीसीटीवी कैमरा
गांव वालो ने मांग है कि हर गांव में 2 से 3 सीसीटीवी कैमरा होना चाहिए जिससे इन चोरों की पहचान किया जा सके और चोरों को पकड़े में सहायता मिले।
चोरों का गिरोह जो देते है रिश्तेदार बनकर चोरी को अंजाम
प्राप्त जानकारी और गांव वालों के अनुसार ऐसे चोरों का गिरोह घूम रहा है जो रिश्तेदार बनकर इस तरह की चोरी की घटना का जानते हैं ऐसे घटना आसपास के बहुत से गांव में हो चुका है जिसके चलते लोगों को जागरुक होने की जरुरत है और अनजान लोगों को अपने गांव घर या पास घूमते देखे उसे रोककर पुछतास करे और पुलिस को सुचित करें ।
मामा बनकर आया था चोर 80 हजार रू लेकर हो गया रफूचक्कर
घर वालो ने बता की चोर अरमारी गांव से आया ही और में रिश्ते में मामा लगता हु। घर वालो ने पहचानने से भी मना किया फिर भी जबरन घर में घुस कर घटना को अंजाम दिया। फिर हाल घटना की शिकायत गुंडरदेही थाना में कर दी गई है।
दैनिक बालोद न्यूज आप सभी सुरक्षित जागरुक होने की कामना करता है इससे आप अपने वो अपने परिवार की सुरक्षा कर सके और ऐसे चोरों को पहचान कर उन्हें जेल तक पहुंचने में मदद करे। जिससे और कोई परिवार इन चोरों का शिकार न बने।
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/ गुंडरदेही। ब्लॉक के ग्राम सिकोसा में राम भक्त गुहा निषाद…
दैनिक बालोद न्यूज।आज ग्राम सिकोसा में ग्रामीण निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषाद…
कि जा चुकी है लिखित शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं शासकीय जमीन का लिखा…
नगर पंचायत हाईप्रोफाइल अध्यक्ष चुनावः ग्रेजुएट प्रत्याशियों पर खेला दांव दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। राजनीतिक…
आरोपी मृतिका पर रखता था बुरी नजर,पुलिस द्वारा लगातार गांव में कैंप लगाकर किया गया…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव ।नगर के कान्हापुरी के साहू समाज के सामाजिक भवन में हुए अनोखी…