A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन योजना दो वर्ष में भी पूर्ण नहीं हुआ वहीं टंकी में आने लगें दरार, ठेकेदार और इंजीनियर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप ,वहीं ग्रामीणों के द्वारा पानी के लिए सरपंच के घर का किया घेराव

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने कहा काम पूर्ण करवाने व दोषियों पर कार्रवाई के लिए लिखेंगे पत्र

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।अप्रैल माह खत्म होने के बाद मई माह में प्रवेश करने वाले हैं वहीं अभी मौसम के बदलते मिजाज से गर्मी का मौसम बारिश जैसे अनुभव हो रहा है लेकिन हमें ये भी याद रखना होगा अभी गर्मी खत्म नहीं हुआ है अभी मई और जून का गर्मी झेलना भी पड़ेगा एक तरफ केन्द्र सरकार हर गांव स्तर पर पेयजल के समस्याओ से निपटने के लिए नल जल योजना जल मिशन योजना चलाकर प्रत्येक व्यक्ति व प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाने के लिए पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है लेकिन इस सबको धरातल पर लाने के लिए नियुक्त अधिकारियों के निष्क्रियता व निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों के चलते अनुबंध समय पर पूर्ण नहीं हो पा रहा है जिसका भूगतना आम नागरिक को झेलना पड़ रहा है पीने पानी के एक बुंद के लिए मशक्कत करना पड़ रहा है
दरअसल दो साल पूर्व से गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बघेली (मोंहदीपाट) में लगभग 92 लाख रुपए राशि नल जल जीवन योजना के लिए स्वीकृत हुआ है और कार्य दो सालों से पेल ढकेल से धीमी गति से चल रहा है जिसका निर्माण का ठेका ओकजोन इंफ्राटेक प्राईवेट लिमिटेड को दिया गया है लेकिन समय अवधि में अब तक पूरा नहीं हो पा रहा है वहीं ग्रामीणो के द्वारा बांट जोह कर इंतजार करने के सिवाय कुछ भी नहीं बचा है। जब इस कार्य का समय अवधि में पूरा नहीं होने की खबर कुछ दिनो पहले एक अखबार में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था जिसके बाद ठेकेदार हरकत में आया था और कुछ दिन दिखावे के कार्य किया फिर वही अपने ढर्रे पर फिर लौट गये और अभी वर्तमान में कार्य बंद पड़े हैं।

दो साल से निर्माण कार्य चल रहे पानी टंकी में गुणवत्ता का आभाव अभी से टंकी में दरार दिखाई दे रहे है

गांव में पानी स्टोर करने के लिए खड़े कर रहे पानी टंकी में दरार दिखाई दे रहे हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना गुणवत्तापूर्ण से काम हो रहा है अभी तो लोकार्पण भी नहीं हुआ है पानी टंकी में दरारें दिखने शुरू हो गया है जोकि ठेकेदार और प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यप्रणाली को दर्शाता है कि कितने जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं अगर निर्माण हो भी गया तो कितने वर्ष टिक पायेगा कि नहीं ये तो आने वाले समय पर पता चलेगा कि कितना मजबूती के साथ निर्माण हुआ है।

प्लास्टिक पाईप टुटे फुटे पड़े हैं तों वहीं गांव अंदर पाईप बिछाने के बाद कांक्रीटीकरण नहीं होने से हों रहें ग्रामीण परेशान

जल जीवन योजना के लिए लायें गये प्लास्टिक पाइप टुटे फुटे पड़े हैं तो वहीं गांव के अंदर खोदकर बिछाये पाईप लाईन के बाद कांक्रीटीकरण नहीं होने से ग्रामीणों को थोड़े से पानी गिरने र गुजर बसर करने के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है कई लोग कीचड़ में आते जाते फिसल कर गिर रहें हैं जिसे पूर्ण करने के लिए ग्रामीणों के द्वारा मांग भी कर रहे हैं।

आज सुबह ग्रामीणों ने पानी के समस्याओं को लेकर सरपंच के घर का किया घेराव

ग्राम पंचायत बघेली का जनसंख्या 1450 हैं तो वहीं गांव में पानी के समस्याओं के निपटारा करने के लिए दो बोर का खनन किया गया है और प्रत्येक घर तक ग्राम पंचायत बघेली के प्रत्येक घर तक नल कनेक्शन भी किया गया है लेकिन गर्मी के दिनों के वजह से जल स्तर नीचे गिरने से बोर से पानी नहीं निकल पा रहे हैं ऐसे में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के द्वारा जल मिशन योजना के अधुरे कार्य को जल्द पूरा करवाने के लिए सरपंच के घर का घेराव कर दिया।

इस लेट लतीफ़ी कार्य के लिए निर्माण एजेंसी के ठेकेदार ने कहा कि

हमारे द्वारा लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है वहीं हमें ऊपर से राशि जैसे जैसे मिलता है वैसे वैसे कार्य करते जा रहे है लेकिन इस लेट लतीफी कार्य के लिए प्रशासन भी जिम्मेदार है हमारे द्वारा किये गये कार्य गये कार्य का भुगतान नहीं कर रहे हैं जिस वजह से कार्य नहीं कर पा रहे हैं मैं अपने रूपये कब तक लगाकर काम करते रहुंगा।

ठाकुर एसडीओ पीएचई से बात करने पर कहा कि

हमारे द्वारा लगातार हो रहे कार्यों का निगरानी किया जाता है वहीं कार्य पुरा नही होने व ठेकेदार के कार्य के रूपये नहीं मिलने पर पर कहा कि ठेकेदार जब कार्य पुरा करेगा उसके अनुसार उन्हें भुगतान किया जाता है लेकिन ठेकेदार कि द्वारा इस कार्य नहीं रोका जा सकता है एक समय अवधि में पूर्ण करने का अनुबंध होता है जिस के तहत कार्य किया जाता है मैं इस संबंध में ठेकेदार से बात करके काम पुनः चालू करवाने की बात कही है।

सरिता ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत बघेली ने कहा कि

हमारे ग्राम पंचायत बघेली में जल जीवन योजना के तहत पिछले दो वर्षों से कार्य किया जा रहा है लेकिन ठेकेदार व प्रशासनिक अधिकारियों के उदासीनता के वजह से अनुबंध समय पर पुर्ण नहीं कर रहे हैं जिससे हमारे गांव वाले लोग एक पीने के पानी के एक एक बुंद के लिए तरस रहे हैं मेरे द्वारा लगातार ठेकेदार व प्रशासनिक अफसरों से बातचीत करते आ रही हूं लेकिन अभी तक पुर्ण नहीं हो पा रहे है वहीं आज ग्रामीणों के द्वारा मेरे घर पहुंच कर घेराव करते हुए जल्द कार्य को पुरा करने के लिए मांग करते रहे वहीं इस संबंध में मैं व मेरे गांव के ग्रामीण कलेक्टर से मंगलवार को जनदर्शन में पहुंच कर ध्यानाकर्षण करने के मांग करेंगे फिर भी कुछ नहीं होगा तो रोड़ पर उतरने की जरूरत पड़े तो वो भी करेंगे।

कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने कहा कि

ग्राम पंचायत बघेली का अधुरे व गुणवत्ताविहीन निर्माण का जानकारी मेरे पास आया है मैं उच्च अधिकारियों से बातचीत करता हूं व कार्य में लापरवाही करने वाले दोषियों के ऊपर कार्यवाही करने के लिए पत्राचार कर के मांग रखुंगा। वहीं कार्य को जल्द पुरा करवाने के लिए मांग करूंगा ।

A.S.S. TECHNOLOGY
Dainik Balod

Recent Posts

केंद्र सरकार ने तीन प्रतिशत डीए आज फिर बढ़ाये, वहीं छत्तीसगढ़ के कर्मचारी फिर तीन प्रतिशत पीछे रहेंगे

दैनिक बालोद न्यूज।छत्तीसगढ़ में कर्मचारी एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों से महंगाई भत्ता के मामले…

4 days ago

शरद पूर्णिमा में आज नि:शुल्क दवा युक्त खीर वितरण करेंगे नगर में

पिछले 20 वर्षों से इसी तरह शरद पूर्णिमा पर खीर वितरण कर रहे हैं दैनिक…

4 days ago

अंचल में 17 अक्टूबर से निकाली जायेगी माता देवालय दर्शन यात्रा

पौराणिक संस्कृति और मान्यताओं से लोगों को रूबरू कराने दैनिक बालोद न्यूज/ घनश्याम साव/ डोंगरगांव।प्राचीन…

4 days ago

प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर आज इस नगर में सुमधुर भजनों की देगी प्रस्तुति

शरद पूर्णिमा के उत्सव पर रंगारंग आयोजन दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।भारत की प्रसिद्ध भजन गायिका…

4 days ago

बिग ब्रेकिंग न्यूज: कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव ने साय ने कर्मचारियों के चार प्रतिशत डीए बढ़ाने की घोषणा

दैनिक बालोद न्यूज।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राज्य के कर्मचारियों को दीपावली का उपहार दिया…

4 days ago

प्लास्टिक रूपी रावण से निपटने के लिए दो पर्यावरण प्रेमियों ने स्वच्छता अभियान दैहान तरोद में चलाकर जागरुकता का संदेश दिया

सिर में प्लास्टिक की पन्नी हाथों में पानी बोतल व जागरूकता तख्ती लेकर संदेश दिया…

1 week ago
A.S.S. TECHNOLOGY