समूह बनाकर आगे बढ़ी महिलाएं, अब बन चुकी हैं मिसाल
दैनिक बालोद न्यूज/संजय साहू/अंडा। जिला बालोद व विकास खंड गुण्डरदेही के अंतिम छोर गांव ग्राम डौकीडीह (द्वारिकाडीह) कलस्टर भाठागांव (आर) पदनाम सक्रीय महिला के पद पर राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजनान्तर्गत महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में वर्ष 2023 में उत्कृष्ट कार्य किया गया। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उनके समूह प्राची महिला स्व-सहायता समूह को आजीविका मिशन (बिहान) द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु ”प्रशस्ति-पत्र ” प्रदान किया गया है। इसके समूह के द्वारा अन्य 14 समूहों का गठन कर आजीविका मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी, पापड़, आचार,अईरसा,बीड़िया एवं अन्य खाद्य पदार्थ बनाकर वितरण किया जाता है। समूह का गठन 24.12.2018 को किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गरीब महिलाओं के बीच में एकता, एक-दूसरे की समस्या दूर करना, आपसी भाईचारा, छोटी-छोटी बचत के माध्यम से घर परिवार को सुदृढ़ करना साथ ही साथ ग्रामीण स्वास्थ्य समूह स्वच्छता, सुपोषित, शिक्षित, नशा मुक्त एवं ग्राम सभा में सहभागिता, सामाजिक समस्या, नेतृत्व क्षमता को बढ़ाना इत्यादि। कहते है हौसला अगर हो तो आसमान से भी तारे तोड़कर लाए जा सकते हैं, नामुमकिन लगने वाले कामों को मुमकिन बनाया जा सकता है। महिला स्वावलंबन की दिशा में ग्रामीण अंचल की महिला समूह मिशाल साबित हो रही है।महिला समूहों का गठन कर आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार निर्माण, वितरण, मध्यान्ह भोजन के संचालन के बाद खुद की मेहनत से लघु उद्योग लगाकर आर्थिक रूप से मजबूत और आत्म निर्भर बनने में कोई कसर नही छोड़ रही है।
समूह का गठन 24 दिसंबर 2018 को किया गया है
पहले पचास हजार रूपए से शुरुआत किया था। और अब पाँच वर्ष में तीन लाख रूपए का आवक बना लिए हैं। महिला समिति का गठन कर आत्म निर्भर बनने वाली अध्यक्ष – ममता चंद्राकर,सचिव – सोहद्रा चन्द्राकर जो कि 2018 में महिला समूह का गठन कर 14 महिला सदस्यों के साथ पापड़, बड़ी, अचार,अईरसा,पीडिया एवं अन्य खाद्य बनाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए कदम उठाने वाली ममता चंद्राकर,सोहद्रा चन्द्राकर आज पूरी तरह आत्म निर्भर महिला बन चुकी है। प्राची महिला स्व-सहायता समूह के नाम पर बने समूह द्वारा लगातार सफलता के सोपान तय करने के बाद पिछले 5 साल से स्थानीय शासकीय जगह पर वितरण किया जा रहा हैं। गुण्डरदेही,जनपद भवन,बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी इन जिला में इस महिला समूह द्वारा बिक्री किया जा रहा है। इस महिला समूह में 14 सदस्य हैं अध्यक्ष ममता चंद्राकर सचिव – सोहद्रा चन्द्राकर ,लेखपाल सारिका चन्द्राकर,सदस्य जया चन्द्राकर ,केसर चन्द्राकर, निहारिका चन्द्राकर ,संगीता चन्द्राकर ,अमरीका चन्द्राकर , उर्वशी चन्द्राकर, शिवकुमारी चन्द्राकर ,राजकुमारी यादव , कुमारी चन्द्राकर ,चंदिका चन्द्राकर समूह में जुड़ी हुई हैं।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…