जर्जर स्कूल भवनों का होगा जीर्णोद्धार, शिक्षा सत्र के पहले संवारा जाएगा स्कूलों को
दैनिक बालोद न्यूज।संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद के अथक प्रयास से क्षेत्र के जर्जर स्कूल भवनों को संवारने 8 करोड़ 36 लाख 24 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। अब आने वाले शिक्षा सत्र से पहले स्कूलों के अतिरिक्त कक्ष, किचन शेड, आहता, शौचालय, जर्जर शाला का मरम्मत कार्य व जीर्णोद्धार किया जाएगा। संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने 15 साल के कार्यकाल में स्कूल भवनों पर कभी उस लेवल पर रखरखाव का काम नहीं किया, जिसकी दरकार थी। लिहाजा, स्कूल भवनों की स्थिति लगातार खराब होती गई। छत्तीसगढ़ की शिक्षा का स्तर भी दिनों-दिन गिरता रहा और उनके मंत्री गहरी नींद में सोते रहे। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अब स्कूल भवनों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।
पहली बार इतनी बड़ी संख्या में विद्यालयों का जीर्णोद्धार
संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप हर विद्यार्थी को सुलभ और सुविधाजनक शिक्षा दी जानी है। अब छत्तीसगढ़ के लोगों को शिक्षित करने के साथ ही शिक्षा के स्तर को सुधारने का काम किया जा रहा है। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में विद्यालयों का जीर्णोद्धार करने की स्वीकृति मिली है। अब गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के स्कूल भवनों को मरम्मत कर संवारा जाएगा।
सरकारी स्कूल बंद होते रहे, प्राइवेट स्कूल खुलते रहे
श्री निषाद ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में लगातार सरकारी स्कूल में बच्चे घटते रहे। सरकारी स्कूलों को बंद किया गया। लेकिन प्राइवेट स्कूल बढ़ते रहे। छत्तीसगढ़ के लोगों को वह सुविधा मिल नहीं पाई, जिसके वे असल हकदार थे। लेकिन आज राज्य सरकार ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय की शुरुआत कर पूरे देश में रोल मॉडल स्थापित किया है। अब पालक प्राइवेट विद्यालयों से बच्चों को निकाल कर सरकारी स्कूल में भेज रहे हैं। यह बदलाव कांग्रेस के सरकार में आई है।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…
पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…
UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…
दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…