डोंगरगांव। एक पखवाड़े में कोरोना संक्रमण का केस नही आने के बाद पूरा ब्लाक पूरी तरह कोरोना से मुक्त हो गया है। नए केस नहीं मिलने से प्रशासन के साथ आम लोगों ने राहत की सांस ली है। करीब एक माह दहशत में गुजरने के बाद जन जीवन सामान्य होने लगा हैं। उल्लेखनीय है कि ब्लाक में कोरोना के संक्रमण का पहला केस 21 मई को जंतर में सामने आया था। इसके बाद खुज्जी और 15 जून को एकमुश्त चार पॉजिटिव केस नगर पंचायत क्षेत्र में मिले थे। इसी प्रकार 22 जून को बगदई तथा 22- 23 जून को सुखरी में एक एक केस सामने आया था। 23 जून के बाद शहर और ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण का एक भी प्रकरण सामने नहीं आया हैं।
सब सामान्य हुआ
कोरोना पॉजिटिव के केस नहीं आने के बाद प्रशासन ने लगाई गई बंदिशों को खत्म कर दिया हैं। प्रतिबंध समाप्त होने के बाद शहर की दुकाने सुबह 7 से शाम 5 बजे तक खुलने लगी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि कार्य पूरी गति चलने लगा हैं। व्यवसायिक गतिविधियों के सामान्य रूप से संचालित होने के बाद लोगों को दैनिक जरूरत के सामान बिना किसी परेशानी के मिलने लगे हैं।
आवाजाही प्रभावित
जानकारी के अनुसार 22 मार्च के बाद से यात्री बसों का संचालन बंद होने से लोगों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। नौकरीपेशा निजी वाहनों से कार्य स्थल तक पहुँच रहे हैं किंतु निजी क्षेत्र में काम करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। जानकारी के अनुसार यात्री बसों का प्रचलन इस हफ्ते के अंत तक शुरू हो पाएगा।
स्कूलों कालेज में ताला
प्रायः 16 जून से स्कूलों में बच्चों का दाखिला और एक जुलाई से पढ़ाई शुरू हो जाती है किंतु अब तक स्कूलों में पढ़ाई तो दूर दाखिला भी शुरू नही हो पाया हैं। बताया जाता है कि बच्चों के दाखिला को लेकर प्रशासन से कोई गाइड लाइन नहीं मिली हैं। पढ़ाई के नाम पर आन लाइन क्लास का संचालन जरूर किया जा रहा है। बताया जाता है कि आन लाइन एजुकेशन के नाम पर केवल कागजी घोड़ा दौड़ रहा है धरातल पर पढ़ाई की स्थिति बेहद चिंताजनक हैं। जानकारी के अनुसार कालेज की कुछ कक्षाओं के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का एलान हो गया है किंतु इस संबन्ध में अब तक कोई आदेश नहीँ पहुँचने से आगे की पढ़ाई के लिए दिशा तय नहीं कर पा रहे हैं।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…