A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक ने हाथों सम्मानित होकर गौरांवित महसूस किया

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले हर व्यक्ति सम्मान का पात्रता रखते हैं -कुंवर

दैनिक बालोद न्यूज/अर्जुन्दा। आज गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका व परिवेक्षक बहनों का सम्मान कार्यक्रम हाई स्कूल प्रांगण अर्जुन्दा में आयोजित कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने किया गया जिसमें गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका व परिवेक्षक बड़ी संख्या में पहुंचे थे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने विधायक के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को देखकर गदगद हुए अभी तक जमीनी स्तर पर इस तरह कार्य करने वाले माताओं बहनों का सम्मान नहीं हो पाया था जिसे देखकर आंगनबाड़ी के बहनों ने कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक को दिल से आभार व्यक्त किया।

सम्मान कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने गीत संगीत के साथ कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया

इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने अंदाज में गीत संगीत से कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दी कुछ बहनों ने देश भक्ति गीत में आंगनबाड़ी के कार्य को सुंदर रूप से प्रस्तुति देकर भक्ति रंग में पुरे कार्यक्रम का समां बांधा दिया।एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अपने समय में परिवर्तन करने के लिए मांग रखी तों वहीं दूसरे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके मांगों व मानदेय बढ़ाने पर राज्य सरकार को शुक्रिया अदा करते हुए राज्य सरकार व कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व का तारीफ किए क्योंकि जिस समय हड़ताल चल रहे थे उसी समय विधायक ने हड़ताल में पहुंच कर उनके मांगों को शासन प्रशासन से बातकर पूरा करवाने का आश्वासन दिया था उसके तीन दिवस के बाद मांग पुरा हो गया था जिस पर आभार व्यक्त किया।

कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने अपने उद्बोधन में कहा कि

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका व परिवेक्षक बहने हमारे कार्य योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने वाले प्रमुख अंग है चाहे गर्भवती माताओं का जांच करवाना हो चाहे जच्चा-बच्चा को बेहतर इलाज व खान-पान का ध्यान में रखकर उन्हें कुपोषित से सुपोषित करना हो सब इनके जिम्मेदारी होता है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनों ने कोविड 19 के समय भी अपने जान को परवाह न करते हुए लगातार काम किया। मेरे मन में लगातार बहनों के सम्मान करने का विचार आ रहा था लेकिन कोरोना काल के चलते हुए कार्यक्रम में विलंब जरूर हुआ लेकिन आज हमारे बहनों का सम्मान किया बड़ा खुशी हो रहा है मेरे हाथों के कलाई कभी खाली नहीं रहेगा क्योंकि इतने सारे मेरे बहने हैं जो मुझे हर पल सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार बैठे रहते हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भुनेश्वर बघेल विधायक डोंगरगढ़, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर, अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद श्रीमती सोना देवी देशलहरा जी, जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुचित्रा साहू, जागृत सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भोजराज साहू, कोदूराम दिल्लीवार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुषमा चंद्राकर, जिला पंचायत प्रतिनिधि राजेश बाफना, जनपद पंचायत प्रतिनिधि चुकेश्वर साहू, हिमलेश्वरी देवांगन, बालोद मंडी के सदस्य भुपेश नायक, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा शंभू साहू, ममता चंद्राकर, अशोक गजेंद्र, ऋषि बांडे, अनुभव शर्मा, सागर साहू, सरपंच खेमिन ढाले, पुष्पा साहू, टीका बांडे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पंचायत प्रतिनिधि एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित थे।

A.S.S. TECHNOLOGY
Dainik Balod

Share
Published by
Dainik Balod

Recent Posts

थाना सनौद क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते पकडा गया,थाना सनौद पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार ।

आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…

1 week ago

ब्रेकिंग न्यूज : गुंडरदेही के इस नदी घाट में देखा गया अज्ञात शव ,हत्या की आशंका कुछ देर में खोदाई करेंगे अभी पुलिस विवेचना कर रहे हैं

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…

1 week ago

धान से भरी पिकअप व सरकारी गाड़ी की टक्कर, आधे दर्जन से ज्यादा घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…

2 weeks ago

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

3 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY