संतों का होगा जमावड़ा
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।प्राचीन कबीर साहिब मठ कबीरधाम धर्मनगर नांदिया में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय कबीर संत सम्मेलन एवं चौका आरती सात्विक महायज्ञ के साथ-साथ फाल्गुन मेला का आयोजन 3 मार्च से 5 मार्च तक तीन दिवसीय आयोजन किया जाएगा कबीर मठ नादिया ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य स्वामी मंगल साहेब ने बताया है कि युग दृष्टा संत शिरोमणि सदगुरु कबीर साहेब की प्रेरणा स्थली संस्थापक दानवीर भक्त मालगुजार मंगतू ठाकुर एवं सतगुरु सेवा साहेब की तपोभूमि छत्तीसगढ़ की प्राचीन एवं ऐतिहासिक कबीर साहेब मठ धर्मनगर नांदिया गद्दी के गौरवशाली परंपरा अनुसार अखिल भारतीय संत सम्मेलन चौका आरती फाल्गुन मेला में आने वाले संत समागम में संत प्रभाकर साहेब कबीर आश्रम कोटा हुजूर मंगल दास साहेब नाथ वंश आचार्य कबीर मठ धर्मनगर नांदिया के पावन सानिध्य में भजन गायक पूर्णिमा आश्रम बिहार एवं देवेंद्र दास देव ताना-बाना ग्रुप कबीर चौरा वाराणसी के द्वारा अपने मंडली के साथ महात्मा लेख चंद साहेब ज्योति कुंज मुरमुंदा व विश्व शांति मिशन के संत व साध्वी जन पधार रहे हैं तीन दिवसीय फाल्गुन मेला एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन चौका आरती को सफल बनाने हेतु आयोजन समिति मे आचार्य मंगल साहेब दयालदास साहू डॉक्टर कीर्तन महेश साहू रमेश साहू गिरवर दास ढाल सिंह साहू संत सत्येंद्र दास बृजलाल नारद दास वीरेंद्र भीमराव जगदीश लखनलाल ललित सूखे चंद्र कुमार डिसेन दास मनोहर सरस्वती मन्नूलाल साध्वी भुवन ज्योति तरुण साहू इत्यादि को शामिल किया गया है।
कार्यक्रम में 3 मार्च को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बीजक पाठ गुरु महिमा संकीर्तन भजन दोपहर 2:00 से 6:00 तक संत सम्मेलन का शुभारंभ होगा साथ ही उद्बोधन सत्संग सभा भी होगी 4 मार्च को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक भजन कीर्तन अतिथि उद्बोधन होगा 5 मार्च को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सत्संग प्रवचन होगा दोपहर 1:00 से 3:00 तक विश्व शांति समिति अध्यक्ष आरती का समापन होगा तीन दिवसीय फाल्गुन मेला संत सम्मेलन में प्रमुख रूप से सांसद संतोष पांडे विधायक दलेश्वर साहू विधायक छननी साहू मधुसूदन यादव गीता साहू भोलाराम साहू एवं दिनेश गांधी तथा अन्य अतिथियों शामिल होंगे कबीर मठ ट्रस्ट के संत सत्येंद्र दास धर्माधिकारी ने क्षेत्र के धर्म प्रेमियों भाई बहनों को बड़ी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम का लाभ लेने का अनुरोध किया है।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…