लगभग 15 से 20 किसानों की फसल के साथ-साथ जमीन बाढ़ में बह गई थी जिनका कृषि भूमि को समतली करण कर मांग करने का मांग
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।भाजपा कार्यकर्ता युवा नेता पार्षद सिद्धिक बड़गुजर प्रफुल्ल जैन एवं लक्ष्मी नारायण सेन तीन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर में आवासीय पट्टे और दर्री एनीकट की मुद्दों को लेकर पुराना बस स्टैंड डोंगरगांव में 21 जनवरी से आमरण अनशन और भूख हड़ताल शुरू कर दिया गया है प्रथम दिवस में 3 कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए शुरुआत की गई है भाजपा पार्टी और हितग्राही तथा किसानों द्वारा पिछले दिनों पुलिस थाना के सामने पट्टे की मांग को लेकर 4 घंटे चक्का जाम किया गया था जिनमें प्रमुख रूप से 1 माह के भीतर आवासीय पट्टे की मांग की गई थी जो अब तक नहीं दिया गया हैं जिनके चलते नगर में आवासीय पट्टे का मुद्दा एक बार फिर छाया हुआ है आवासीय पट्टे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि मिलीभगत के चलते अब तक पट्टे देने में आनाकानी कर रही है एक और मटिया में स्थित दर्री एनिकट से लगे 15 एकड़ से अधिक किसानों की जमीन पूरी तरह ध्वस्त होने से मटिया के लगभग 15 से 20 किसानों की फसल के साथ-साथ जमीन बाढ़ में बह गई थी जिनका कृषि भूमि को समतली करण कर मांग करते हुए भाजपा पार्टी द्वारा मुख्य मांग किसानों की जमीन को फिर से समतलीकरण करमुआवजा दिया जाए साथ ही नगर के विभिन्न वार्डों में पट्टे की मांग की जा रही हैजो अब तक नहीं मिला है जिनके चलते 22 फरवरी को नगर के पुराना बस स्टैंड डोंगरगांव में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को समर्थन देने के लिए भाजपा नेता दिनेश गांधी मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता संतोष यादव महेश कुमार रात्रि हेमंत चोपड़ा मनोज हेमनानी स्वरूप चंद जैन अरुण जैन राजेंद्र सिंह ठाकुर रमेश सोनी डीके साहू कोमल साहू एवं भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता और किसान वर्ग तथा पट्टे हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित होकर समर्थन देते हुए जब तक मांगे पूरी नहीं होगी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन और भूख हड़ताल जारी रहेगी।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…