सरस्वती साइकिल योजना में चल रही भर्राशाही
बालोद। जिले के शिक्षा विभाग में सरस्वती साइकिल योजना के नाम पर किस तरह की लापरवाही की जा रही है इसका एक जीता जागता उदाहरण सामने आया है। जब गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम कमरौद स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं को बिना ट्यूब के ही साइकल बांट दी गई। इस लापरवाही पर जहां छात्राओं में नाराजगी है तो वही पालकों में भी जमकर आक्रोश है कि आखिर सरकार की अच्छी भली योजना का क्यों जिम्मेदार बंटाधार करने में लगे हुए हैं। जब सुबह स्कूल में छात्राओं को साइकिल लेने के लिए बुलाया गया तो उन्हें यह पता नहीं था कि उन्हें आज इतनी घटिया क्वालिटी की साइकिल मिलेगी कि उसमें घर जाना ही मुश्किल हो जाएगा। जब साइकिल लेकर हवा भराने छात्राएं नजदीक के साइकिल स्टोर में पहुंची तो हैरान रह गई। साइकिल में टायर तो था लेकिन टायर के भीतर ट्यूब ही नहीं थी तो भला हवा कहां से भरते। ऐसे में मजबूरी में छात्राओं को पैदल ही घर जाना पड़ा।
प्राचार्य सहित शिक्षकों ने भी नहीं दिया ध्यान
हैरानी वाली बात तो यह है कि स्कूल परिसर में कक्षा 9वी में पिछले साल पढ़ रही छात्राओं को इस साल बुलाकर साइकिल दिया गया। लेकिन साइकिल वितरण करने वाले प्राचार्य सहित शिक्षकों ने इस बात पर जरा भी ध्यान नहीं दिया कि जो साइकिल दे रहे हैं उसके सभी पार्ट्स सही सलामत है या नहीं और आंख मूंदकर साइकिल बांट दी गई। जब छात्राओं के हाथ में साइकिल आई तो कई तरह की परेशानियां भी सामने आने लगी।
प्राचार्य कहने लगे मुझे भी नहीं पता
जब मामले में हमने प्राचार्य जेपी सुकतेल से बात की तो उनका कहना था कि साइकिल में ट्यूब नहीं होने की जानकारी मुझे नहीं मिली है। बच्चों ने भी इसकी कोई शिकायत नहीं की है। आप के जरिए पता चला है। अगर बच्चे उसी समय बता देते या हम लोग भी देख लेते तो शायद साइकिल को बदलवाने या उसमें ट्यूब लगवाने के लिए संबंधित को बता देते लेकिन बच्चों ने हमें कोई सूचना नहीं दी।
अधिकतर साइकिल में होती है ऐसी गड़बड़ी
योजना के तहत बटन वाली 50 से 60% साइकिल के पार्ट्स खराब निकल रहे हैं। कई में टायर तो लगे हैं ट्यूब गायब है तो कईयों में ट्यूब लगे हैं लेकिन उसमें वॉल्व ही नहीं लगा है। योजना मजाक बन कर रह गई है। इससे शासन की छवि भी धूमिल हो रही है।
टेंडर पर भी उठने लगा है सवाल
ज्ञात हो कि जिस कंपनी को भी राज्य स्तर पर पूरे स्कूलों में साइकिल सप्लाई का ठेका दिया जाता है उसके द्वारा अगर इस तरह की घटिया क्वालिटी की साइकिल दी जा रही है तो यह शासन की टेंडर प्रक्रिया पर भी सवाल है। जो यह बताती है कि किस तरह से टेंडर में अनियमितता बरती जा रही है।
बिना ट्यूब के मिली साइकिल तो 2 किलोमीटर पैदल पहुंची छात्राएं
हायर सेकेंडरी स्कूल कमरौद में पिरीद व आसपास के गांव की बच्चे पढ़ाई करते हैं। पिरीद की छात्रा काजल ने बताया कि वह अपने सहेलियों के साथ खुशी-खुशी नई साइकिल मिलने की उम्मीद में अपने स्कूल गई थी। लेकिन उसे नहीं पता था कि जो साइकिल उसे दी जा रही है उसमें ट्यूब नहीं है। उनके अलावा और भी छात्राओं के साइकिल में भी इस तरह की परेशानी है वे यह सोचकर गए थे आराम से नई साइकिल चलाते हुए घर लौटेंगे लेकिन बिना ट्यूब के साइकिल मिली तो उन्हें 2 किमी पैदल ही घर लौटना पड़ा।
बीईओ का कहना यह पहला मामला
गुंडरदेही ब्लॉक के बीईओ एमएस चौहान का कहना है कि ब्लॉक में संभवत यह पहली शिकायत है कि किसी टायर के भीतर ट्यूब नहीं डला है। पता करवाता हूं कि यह गड़बड़ी या लापरवाही कहां से हुई है। आप के जरिए मामले की खबर मिली है। हो सकता है एक दो साइकिल में फिटिंग के दौरान हड़बड़ी में संबंधित कर्मचारी ट्यूब डालना भूल गए रहे होंगे। उक्त साइकिले 4 माह पहले ही वितरण के लिए स्कूलों में भेजी जा चुकी थी। लॉकडाउन के चलते वितरण रुका हुआ था अब छात्राओं को कम संख्या में बुलाकर वितरण करवाया जा रहा है।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…