स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगांव परिसर में आज बिहान मेला का आयोजन किया गया
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।कलेक्टर डोमन सिंह की मैजूदगी में आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए जनसहभागिता से 3 स्मार्ट टीवी दान में मिले। कलेक्टर ने जनसहभागिता से स्मार्ट टीवी दान करने वाले ग्रामवासियों के प्रतिनिधियों के रूप में उपस्थित ग्राम रूपाकाठी से श्रीमती गुलाब बाई, श्रीमती घसनींन बाई, ग्राम रीवागहन से श्रीमती सुरेखा पटेल, श्रीमती रेणुका साहू तथा ग्राम सोनेसरार से श्रीमती संगीता साहू, श्रीमती अनुसूइया यादव का सम्मान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव टिकेश साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत डोंगरगांव हीरा भाई निषाद, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित कुमार उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि डोंगरगांव विकासखण्ड में आगामी दिवसों में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए 10 स्मार्ट टीवी प्रदान करने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा ग्रामवासियों द्वारा सहमति प्रदान किया गया था। इसी तारतम्य में नगर पंचायत डोंगरगांव अध्यक्ष हीरा भाई निषाद द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के 17 आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु जनसहभागिता के माध्यम से स्मार्ट टीवी प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्मार्ट टीवी की उपयोगिता के महत्व को देखते हुए कलेक्टर द्वारा अधिक से अधिक संख्या में जनसहभागिता से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्मार्ट टीवी प्रदान करने की अपील की गई थी। जनसहभागिता से बच्चों के लिए स्मार्ट टीवी प्रदान करने की अभिनव पहल के लिए ग्रामवासियों का आभार भी व्यक्त किया है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, अनुविभागीय दंडाधिकारी डोंगरगांव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डोंगरगांव, जनपद पंचायत डोंगरगांव के सभापतिगण, जनपद सदस्यों, उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…