सीईओ के ऊपर रिश्वत व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जनपद सदस्य व सरपंचों के द्वारा
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।एक लम्बे समय से जनपद पंचायत डोंगरगांव के सीईओ की कार्यप्रणाली से नाराज सरपंचों तथा जनपद सदस्यों ने अब उनको अन्यत्र हटाने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। सरपंचों ने तो सीईओ पर सीधे कमीशनखोरी और रिश्वत न देने पर कार्यों की स्वीकृति में लेटलतीफी, टालमटोल तक का आरोप लगा रहे हैं।
कलेक्टर को सौपें गये ज्ञापन पश्चात सरपंचों ने अपनी पीड़ा मीडिया को बताते हुए कहा कि
जनपद पंचायत के सीईओ नवीन कुमार के कार्यप्रणाली से सभी सरपंच व जनपद सदस्यगण एवं आमजनता परेशान हैं। उनके द्वारा जनपद पंचायत स्तर पर किये जाने वाले सभी कार्य में जानबूझकर लेटलतीफी किया जाता है, सरपंचों को बार – बार चक्कर कटवाया जाता है और कार्यों की स्वीकृति के लिये सीधे सीधे पैसों की मांग की जाती है। इसके कारण गांवों का विकास अवरूद्ध हो गया है।
सरपंचों ने यह भी आरोप लगाया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना में पदस्थ विकासखंड समन्वयक द्वारा भी मिशन अंतर्गत स्वीकृति कार्यों के भुगतान राशि को रोक कर रखा जा रहा है, जिसके कारण बेवजह सरपंचों को बार – बार कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है। यहां भी बिना कमीशन के कोई काम नहीं हो रहा है, जिसके कारण वास्वविक हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। कलेक्टर को सौंपे गये ज्ञापन में जनपद सदस्यों ने कहा है कि जनपद पंचायत की सामान्य सभा में लिये गये सर्वसम्मत निर्णय व प्रस्ताव की भी सीईओ द्वारा अवहेलना किया जाता है, इससे जनप्रतिनिधियों को अपमानित होना पड़ रहा है।
सरपंचों व जनपद सदस्यों ने कलेक्टर से जनपद सीईओ को तत्काल अन्यत्र हटाने की मांग की है
तथा स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक पर उचित कार्यवाही की मांग की है, अन्यथा भविष्य में आंदोलन की धमकी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से सरपंच संघ के अध्यक्ष टीकाराम सोनकर, जनपद सदस्य मनीष साहू, बीरेन्द्र साहू, जागेश्वर राजू यादव के अलावा ग्राम पंचायत तेन्दूनाला, बम्हनीभांठा, परना, केसला, किरगी, करमतरा, मरेठा नवागांव, रामपुर, भटगुना, कन्हारडबरी, बीजाभांठा, सिंगारपुर, टप्पा, मनेरी, जंगलपुर सहित अन्य सरपंचों के हस्ताक्षर हैं।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…