एचपी गैस एजेंसी ग्राम बिरेतरा चोरी का खुलासा गैस एजेंसी के पास पड़ोस मे रहने वाले चाचा व नाबालिग भतीजा निकला चोर चोरी करने के बाद गैस एजेंसी मे लगे सीसी कैमरा के डीव्हीआर को भी लगा दिया है ठिकाना
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अजय कुमार देशमुख पिता दुगेन्द्र देशमुख उम्र 38 साल साकिन बिरेतरा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 5 नवंबर के 18ः00 बजे से 06 नवंबर के 07ः13 बजे के मध्य ग्राम बिरेतरा इनके एचपी गैस एजेंसी दुकान मे कुल नगदी रकम 02 लाख 11 हजार 250 रूपये नगद को व दिनांक 20 दिसंबर कि 06ः00 बजे से 21 दिसंबर के 09ः00 बजे के मध्य ग्राम बिरेतरा इनके एचपी गैस एजेंसी दुकान से सीसीटीव्ही का डीव्हीआर किमती 5150 रूपये व नगदी रकम 3000 रूपये जुमला किमती 8000 रूपये को कोई अज्ञात चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला बालोद द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया, विवेचना दौरान सायबर सेल बालोद से तकनिकी सहायता प्राप्त कर संदेही मोबाइल धारको का सीडीआर व कैफ प्राप्त कर संदेही किलेश्वर निषाद पिता स्व.कुमार निषाद व विधी से संर्घषरत् बालक निवासी बिरेतरा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद से पुछताछ मे मोरण्डम कथन पर से घटना दिनांक 05 नवंबर व 20 दिसंबर को एचपी गैस गोदाम मे नगदी रकम व सीसीटीव्ही कैमरा के डीव्हीआर को चोरी करना स्वीकार करने व चोरी किये गये रकम से किस्त पटाकर गाडी, मछली जाल, मोबाइल फोन व चार्जर खरीदना एवं खाने पिने मे खर्च कर बचत रकम 28000 रूपये व विधी से संर्घषरत् बालक द्वारा चोरी किये गये रकम मे से 830 रूपये को पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्व अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी गिरफ्तारी को आज दिनांक 27 दिसंबर के 13ः35 बजे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण मे चोरी गये माल मशरूका एवं आरोपी पतासाजी मे, उप निरीक्षक यामन देवांगन थाना प्रभारी रनचिरई, सउनि डोमन साहू सउनि संजीवन साहू, प्र.आर. विरेन्द्र साहू, थाना गुण्डरदेही प्र.आर. रूमलाल चुरेन्द्र, आर. योगेश सिन्हा, आर. चन्द्रशेखर यादव, आर. मिथलेश यादव सायबर सेल बालोद, आर. चोकेन्द्र साहू, आर. सुमीत पटेल, थाना गुण्डरदेही का विशेष योगदान रहा।
नाम आरोपी: –
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…
पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…
UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…
दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…