विकासखंड डोंगरगांव में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।विश्व एड्स दिवस 01 दिसम्बर को एचआईवी /एड्स जागरूकता के लिए आई.सी.टी. सी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव ,जनकल्याण सामाजिक संस्था के अंतर्गत लिंक वर्कर परियोजना और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मोहड़ के छात्र-छात्राओं द्वारा गांव में जन जागरूकता का संदेश देते हुए रैली का आयोजन किया गया।
घनश्याम साहू, एम.एल.टी ने बताया कि
विश्व एड्स दिवस जागरूकता कार्यक्रम के तहत एच.आई.व्ही./एड्स के कारण, लक्षण,बचाव के उपाय एवम उपचार की विस्तार से जानकारी दी और बताया की हर गर्भवती महिलाओं का एचआईवी जांच किया जा रहा है एवं एचआईवी एड्स की रोकथाम की जानकारी दी जा रही है।
आनंद शेंडे आईसीटीसी काउंसलर ने कार्यक्रम में बताया कि
संक्रमित व्यक्ति से असुरक्षित यौन संबंध बनाने, संक्रमित खून चढ़ाने से, संक्रमित सूई या सिरिंज के प्रयोग से और संक्रमित गर्भवती माता से बच्चो में एचआईवी एड्स फैलता है। समाज में जन जागरूकता से ही एड्स की रोकथाम किया जा सकता है। लोगो में एचआईवी/एड्स को लेकर फैली भ्रांतियों और उन असमानताओं को दूर करने का प्रयास किया जो एड्स की रोकथाम में बाधा उत्पन्न करती है थीम – “समानता” सभी का जन्मसिद्ध अधिकार हैं,चाहे वे एच.आई.व्ही. संक्रमित ही क्यों न हों। सभी को समान रुप से जीने का अधिकार है इसी उद्देश्य को लेकर END INEQUALITIES END AIDS का संदेश दिया ।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से टी.आर.नागवंशी प्राचार्य , व्याख्याता सिन्हा सर, टी. आर. साहू सहित समस्त स्टाफ एवम बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ,जनकल्याण सामाजिक संस्था के अंतर्गत संचालित लिंक वर्कर परियोजना से लिंक वर्कर शशी धनकर,आशा सहारे, सामाजिक कार्यकर्ता पूर्णिमा तारम, ममता भारद्वाज स्वास्थ्य विभाग से किशोर साहू (टीबी सुपरवाइजर),हितेश काटले(लैब सुपरवाइजर),राकेश निर्मलकर(मलेरिया सुपरवाइजर),प्रज्ञा ठाकुर (सीएचओ) सीमा वर्मा (एएनएम) मोहड़,जसवंत कोडपे,शिप्रा मुटकुरे(एम एल टी),उपस्थित थे।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…