A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

दशहरा की रात घर में घुसकर महिला के साथ किया था अनाचार व दरिंदगी की सारी हदें किया था पार पुलिस के हत्थे चढ़ा बलात्कार के आरोपी, पढ़ें पूरी खबर

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे हैं इस तरह घटनाएं

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।जहाँ एक ओर राजनांदगांव को संस्कारधानी कहा जाता है, वही कुछ दिनों से संस्कारधानी कलंकित हो गयी है। अपराध इस कदर बढ़ गया हैं कि यकीन कर पाना मुश्किल है कि ,भला ऐसा भी हो सकता है क्या??

बात कर लेते हैं बड़े शहरों में सुनाई देने वाली बलात्कारों की बढ़ती घटना की,जो रुकने का नाम ही नही ले रही है, वही कौन जानता था कि धीरे धीरे यह घटना गांव कस्बो की ओर भी बढ़ चलेगी। आज बलात्कार की घटना से लोग इस कदर डरे हुए हैं, महिलाएं अपने आप को घर मे सुरक्षित नही मानते।

डोंगरगांव थाना अंतर्गत हुआ था घटना

ऐसे ही घटना है डोंगरगांव थाना अंतर्गत ग्राम किरगी का है जहां दशहरे की रात पीड़ित महिला उम्र 26 वर्ष ,अपने घर मे अकेली सो रही थी,इसी दरमियान लगभग रात्रि 1 से 2 बजे के बीच आरोपी महिला के घर मे खिड़की तोड़ कर प्रवेश किया और जोर जबर्दस्ती कर महिला के मुंह को बंद कर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया,इतना ही नही आरोपी हैवान ने महिला के साथ घिनौना कृत्य भी किया जो अप्राकृतिक था,महिला रोती रही,चीखती चिल्लाती रही किंतु गांव में दशहरा होने के कारण रात्री में कार्यक्रम हो रहा था और लाउडस्पीकर की आवाज से महिला की चीख दबकर रह गयी।
आरोपी मुह में मास्क लगाकर आया था, महिला ने काफी संघर्ष भी किया किंतु महिला को एवं उसके परिवार को जान से मार देने की धमकियां देकर उसके साथ बलात्कार करता रहा।

आरोपी थे मौके की तलाश में,मौका मिलते ही उठाया फायदा,आरोपी को साथ देने वाला भी आया पुलिस के गिरफ्त में

आरोपी (1) टेमन साहू,पिता दलिराम साहू, 27 वर्ष, और आरोपी (2) पूनम चंद गावर,पिता लक्ष्मीनारायण उम्र 30 वर्ष, कही न कही पीड़िता के परिवार और स्थिति की जानकारी रखता था,घटना को अंजाम देने के पहले आरोपी को भली भांति पता था कि महिला घर में अकेली है, क्योंकी जब घटना को अंजाम दिया गया तो पीड़ित महिला का पति कार्यक्रम स्थल में पान की दुकान लगाता था,साथ ही परिवार के अन्य सदस्य कार्यक्रम देखने गए हुए थे,। इसी का फायदा उठाकर वहसी दरिंदे ने गांव के ही अपने दोस्त के मदद से 8 फिट ऊपर दीवाल को फांदकर घर मे बने रोहनदान से घर मे प्रवेश कर महिला के साथ आनाचार किया।

कुछ माह पूर्व भी इसी गांव ऐसे ही घटना को दिया था अंजाम

कुछ माह पूर्व भी इसी गांव किरगी में एक 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ आरोपी ने इसी तरह की बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था .! 68 वर्ष की वृद्ध महिला के साथ अनाचार कर उसके हाथ मरोड़ दिया था और फरार हो गया था ।

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने किया जुर्म दर्ज,भेजा जेल

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376,459,450,377, एवं 506 का अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया है,। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी रही और काफी संघर्ष प्रयास के बाद चन्द्रपुर से पकड़ कर ले आयी। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार लिया है।

थाना प्रभारी भरत बरेठ ने कहा कि

काफी लंबे समय से आरोपी की तलाश की जा रही थी,मुखबिर की सूचना पर आरोपी का मोबाइल नम्बर ट्रेस कर लोकेशन निकाला गया और चंद्रपुर पुलिस की सहायता से आरोपी को अपनी गिरफ्त में किया।आरोपी ने अपना दोनो जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी को पुलिस रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

A.S.S. TECHNOLOGY
Dainik Balod

Recent Posts

थाना सनौद क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते पकडा गया,थाना सनौद पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार ।

आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…

1 day ago

ब्रेकिंग न्यूज : गुंडरदेही के इस नदी घाट में देखा गया अज्ञात शव ,हत्या की आशंका कुछ देर में खोदाई करेंगे अभी पुलिस विवेचना कर रहे हैं

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…

1 day ago

धान से भरी पिकअप व सरकारी गाड़ी की टक्कर, आधे दर्जन से ज्यादा घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…

1 week ago

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

2 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY