पत्रकारों के सवालों का दिया गोल मटोल जवाब
शिक्षक भर्ती पर डोंगरगांव के पत्रकार टुम्मन साहू ने किया सवाल,मुख्यमंत्री ने कहा बाद में मिलेगा जवाब ????
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दूसरा चरण के तहत आज 12 दिसंबर को डोंगरगांव विधानसभा के अर्जुनी में पहुँच कर लोगो से भेंट मुलाकात किया ।
मुख्यमंत्री ने अपने कार्यो की समीक्षा किया और लोगो को प्रदेश सरकार के योजनाओं से हुए लाभ को सवाल जवाब के जरिये जाना।
इसके बाद शाम 6 बजे मुख्यमंत्री का आगमन डोंगरगांव नगर में हुआ। जहाँ सामाजिक जन से मिले और रात में पिछड़ा वर्ग के लोगो के साथ भेंट मुलाकात किया।
13 नवम्बर को सुबह 10:30 बजे स्थानीय रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री का पत्रकारो के साथ वार्ता था जिसमे डोंगरगांव के पत्रकारों ने पत्रकार को जमीन आबंटित करने और आवास निर्माण की राशि स्वीकृत करने हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने डोंगरगांव के पत्रकार बालकृष्ण सिन्हा, घनस्याम साव, प्रेम गोस्वामी,टुम्मन साहू, गोविंद गुप्ता,धीरेंद्र शाह,रज्जा राणा,देवेंद्र देवांगन,विमल जैन,महेंद्र लेंझारे,दिवाकर सोनी,धन्यकुमार जैन,प्रेमप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे और मुख्यमंत्री से शीघ्र ही जमीन आबंटन के लिए निवेदन किया।
पत्रकारो से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री बताया कि नगर में हाट बाजार का निर्माण जल्द ही होगा,साथ ही जल्द ही नए रेस्ट हाउस 67 लाख की स्वीकृति से बनने जा रही है। चिटफंड कंपनी से 19 हजार लोगो के 15 करोड़ की राशि दिलवाई,जो राजनांदगांव से शुरू हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि 2 करोड़ रु गाँव के गौठानो के लिए स्वीकृति हुई है जिनसे स्थानीय लोगो को रोजगार मिल सके।
पत्रकारों के सवाल का देते रहे गोल मटोल जवाब, शिक्षक भर्ती पर नही मिला संतुष्टि जनक जवाब
स्थानीय पत्रकार टुम्मन साहू द्वारा पूछा गया सवाल सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा
पत्रकार श्री साहू ने मुख्यमंत्री से पूछा कि पिछले शिक्षक भर्ती में 14580 पद स्वीकृति हुआ था जिसकी भर्ती प्रकिया अभी तक पूरी नही हो पायी है,और अभी नए घोषणा में 12289 पद की स्वीकृति भी मिल गयी है, तो क्या पुरानी बची हुई भर्ती नई भर्ती के साथ होगी या पुराने शिक्षक भर्ती होने के बाद नए भर्ती शुरू किया जाएगा???
मुख्यमंत्री का क्या रहा जवाब
मुख्यमंत्री का जवाब आया पुलिस वेरिफिकेशन के कारण शिक्षक भर्ती में विलंब हो रहा है, साथ ही नए भर्ती के बारे में बाद में चर्चा करेंगे*
सवाल-( टुम्मन साहू) – कला संकाय वालो के लिए शिक्षक भर्ती प्रकिया में एक भी पद स्वीकृत नही किया गया था,तो क्या अब 12289 पद में कला संकाय वालो के लिए अधिक से अधिक पद की स्वीकृति मिलेगी ???
जवाब- (मुख्यमंत्री) नई भर्ती प्रकिया के विषय मे बाद में चर्चा करेंगे ,साथ ही पुराने शिक्षक भर्ती की प्रकिया जल्दी ही पूरी होगी।
पत्रकारो को पूर्णता संतुष्ट नही कर पाए मुख्यमंत्री
पत्रकार वार्ता में उपस्थित पत्रकारो के पूछे गए सवालों शराब बंदी,रोजगार,सड़क निर्माण,धार्मिक भावना को भड़काने वाली टिप्पणी ,बुजुर्गों के लिए योजना,जमीन पट्टा, बी एन सी मिल फिर से खोलने पर चर्चा हुई किंतु मुख्यमंत्री का जवाब कही पर भी संतुष्टि जनक नही रहा।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…