A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 2.5 करोड़ महिला सदस्यों तक पहुंच के लक्ष्य के लिए लखपति सघन कार्यक्रम हुआ प्रारंभ, लखपति पहल के लिए जिले के डोंगरगांव विकासखंड का किया गया चयन

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

कार्यक्रम में कलेक्टर हुए शामिल, 2.5 करोड़ महिला स्वसहायता समूह हाउससोल्ड को स्थायी रूप से वार्षिक आय 1 लाख रूपए करने के लिए की गई पहल

लखपति दीदी एप से स्वसहायता समूह की महिलाओं की आय एवं गतिविधियों की जानकारी का होगा संधारण

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत शासन द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 2.5 करोड़ महिला सदस्यों तक पहुंच के लक्ष्य के लिए लखपति सघन कार्यक्रम के लिए चिन्हांकित जिलों के कलेक्टर्स से चर्चा की गई। सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत शासन नागेन्द्र नाथ सिन्हा, अतिरिक्त सचिव चरणजीत सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर डोमन सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर ने कहा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत जिले की महिला स्वसहायता समूह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। 2.5 करोड़ महिला सदस्यों तक पहुंच के लिए लखपति सघन कार्यक्रम के लिए राजनांदगांव जिले से डोंगरगांव विकासखंड का चयन किया गया है।

समूह की महिलाओं के लिए आजीविका की संभावनाओं, विकल्पों एवं विस्तार के संबंध में की गई चर्चा

शासन द्वारा समूह की महिलाओं को आजीविका प्रदान करने तथा उनके परिवार को स्थायी आय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। समूह की महिलाएं विभिन्न तरह की आजीविका गतिविधि मशरूम उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, कुक्कुट पालन, मत्स्यपालन, सामुदायिक बाड़ी निर्माण, गुलाल निर्माण, पापड़, बड़ी, अचार, मसाला पीसने की मशीन, खाद्यान्नों एवं लघु वनोपज की पैकेजिंग सहित विभिन्न कार्य में संलग्न है। समूह की महिलाओं के समग्र आर्थिक सशक्तिकरण के लिए आजीविका में समावेशन के कार्यप्रणाली को अपनाते हुए चिन्हांकित जिलों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जहां 2.5 करोड़ महिला स्वसहायता समूह हाउससोल्ड को स्थायी रूप से वार्षिक आय 1 लाख रूपए पहले फेज में प्राप्त हुआ हो। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हांकित विकासखंड में समूह की महिलाओं की आजीविका गतिविधियों के लिए सघन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दौरान समूह की महिलाओं के लिए आजीविका की संभावनाओं, विकल्पों एवं विस्तार के संबंध में चर्चा की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उप संचालक रमन वाधवा द्वारा महिला लखपति पहल के संबंध में प्रजेन्टेशन दिया गया।

उल्लेखनीय है कि देशभर से 100 स्त्रोत जिलों का चयन 2.5 करोड़ महिला सदस्यों तक पहुंच के लिए लखपति सघन कार्यक्रम हेतु किया गया है

जिसमें से राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विकासखंड को उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए चिन्हांकन किया गया है। यहां लखपति पहल के लिए चयनित विकासखंड हेतु रणनीति के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें प्रमुख रूप से परिवार के स्तर पर आजीविका गतिविधियों के विस्तार के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए ध्यान केन्द्रित किया गया है। इस दौरान समूह की महिलाओं की आजीविका, ऋण की व्यवस्था, कौशल विकास के साथ ही समय पर पर्याप्त मदद देने के संबंध में चर्चा की गई। स्वसहायता समूह की महिलाओं की आय एवं गतिविधियों की जानकारी के संधारण के लिए लखपति दीदी एप होगा। मुख्य रूप से आजीविका गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए सीएलएफ को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। योजना के लिए कनवर्जेन्स, स्वयंसेवी संस्था, सामुदायिक सहभागिता जैसे मुद्दों पर बात की गई। इस सत्र में सभी ने अपने अनुभव साझा किये तथा इस पहल के लिए एक्शन प्लान बनाने हेतु जिलों को कहा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री जामबुलकर, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के डीपीएम श्री उमेश तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

A.S.S. TECHNOLOGY
Dainik Balod

Recent Posts

देवरानी से झगड़े के बाद जेठानी ने उठाया खौफनाक कदम, दो मासूम बच्चों के साथ खुदकुशी करने की कोशिश मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…

4 weeks ago

लगातार सड़क हादसे के बाद भी नहीं सुधरे अधिकारी और ठेकेदार

नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…

4 weeks ago

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण हेतु कार्यशाला संपन्न

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…

4 weeks ago

गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने देवसरा के नाबालिग बच्चे के ऊपर हुए हमले में घायल बच्चे को देखने भिलाई के शंकराचार्य अस्पताल पहुंचे

दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…

4 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY