गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम कचांदुर में था विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक कार्यक्रम
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही। कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही का सहज व सरलता तो आपने कई बार देखे होंगे लेकिन आज छत्तीसगढ़ ओलंपिक में भाग लिए गुंडरदेही विकासखंड स्तर पर हो रहे ग्राम कचान्दुर मिनी स्टेडियम में ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए पोहा चाय बनाकर सभी खिलाड़ियों को अपने हाथों से परोसा इस सब से विधायक जी ने सब का दिल जीत लिया, जितने लोग उपस्थित थे इस छत्तीसगढ़ ओलंपिक कार्यक्रम में विधायक के इस तरह कार्य को देखकर भूरी भूरी प्रशंसा करने लगे विधायक की सहज सरलता हमेशा क्षेत्रवासियों का दिल जीतता रहा है विधायक इतना मिलनसार है कि कभी भी किसी भी व्यक्ति से बेझिझक मिलते हैं चाहे बुढ़े हों या बच्चे सभी के बीच सहज मिलता है और हमेशा मदद के लिए तैयार भी रहते हैं इसी कारण आज विधायक आम लोगों के बीच में लोकप्रिय बने हुए हैं।
इस दौरान कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने कहा कि
मुझे आम जनों के बीच में इसी तरह कार्य करना अच्छा लगता है मैंने कभी भी अपने आप को जन प्रतिनिधि या विधायक समझने का कोशिश नहीं किया मैं हमेशा अपने आप को एक जन सेवक के रूप में देखा हूं आज छत्तीसगढ़ ओलंपिक में आये खिलाड़ियों के लिए चाय नाश्ता का इंतजाम किया था और मैंने अपनें हाथों से बनाकर अपने देश के भविष्य के खिलाड़ियों को पोहा बनाकर परोसा है इस तरह कार्य करने में मुझे अंदर से सुकुन देता हैं व ऐसा मौका बार बार नहीं आता है ।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…