ग्रामीणों को आवश्यक चिकित्सा परामर्श, दवाई की सुविधा अपने गांव में ही मिल रही
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरदर्शिता से शुरू की गई मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। अपने ही गांव के हाट बाजार में चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रकार के बीमारियों की जांच, परामर्श और दवाइयों का वितरण नि:शुल्क रूप से किए जाने के परिणामस्वरूप ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा का लाभ लेने में उत्साह देखने को मिल रहा है। कलेक्टर डोमन सिंह ने आज राजनांदगांव के मलईडबरी में पहुंचकर मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना अंतर्गत चिकित्सकों द्वारा किये जा रहे उपचार का मुआयना किया। कलेक्टर ने स्वयं अपनी बीपी की जांच कराई। कलेक्टर के साथ भ्रमण पर रहे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित कुमार ने शुगर की जांच कराई।
कलेक्टर श्री सिंह ने दवाइयों की एक्सपायरी डेट की जांच की।
कलेक्टर ने चिकित्सकों से कहा कि ग्रामीणों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करें
उनकी समस्या के अनुसार आवश्यक जांच कर जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। जिससे ग्रामीणजनों को बिना कोई तकलीफ के अपने ही गांव में विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच कराने की सुविधा मिल रही है। उपस्थित चिकित्सक ने बताया कि घूम-घूम कर प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर लगने वाले हाट बाजार पहुंचकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जांच की जाती है। समस्या अनुसार उन्हें आवश्यक नि:शुल्क दवाई व परामर्श दिया जाता है। इसका लाभ ग्रामीणों को बड़ी संख्या में मिल रही है। मलईडबरी के श्रीमती रेखा बाई ने कहा कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना बहुत ही अच्छी योजना है। जिससे हम जैसे ग्रामीणों को शहरों में ना जाकर अपने गांव में ही अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के साथ ही जरूरी दवाइयां मिल जाती है। नि:शुल्क दवाइयां मिलने से हमें बड़ी खुशी मिलती है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बंसोड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…