शिकायत प्राप्त 08अधिकारी कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में प्रथम पाली में ड्यूटी करने के बाद दुसरे पाली में अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी से नदारद रहने के शिक़ायत के खबर प्रकाशित होने के बाद आज सुबह 9 बजकर 40 मिनट में औचक निरीक्षण करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव पहुंचे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा डां रागिनी चंद्रे खंड चिकित्सा अधिकारी को मौखिक निर्देशित करते हुए पिछले समय शिक़ायत प्राप्त अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने कहा गया साथ ही सभी अधिकारी कर्मचारी को समय का पालन करने व दोनों पाली में निर्धारित समय पर ड्यूटी करने के लिए कहा गया।
अचानक सुबह सुबह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के औचक निरीक्षण करने पहुंचने से विभाग में हड़कंप मच गया
सुबह 9 बजकर 40 मिनट में डां अशोक बसोड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से अधिकारी कर्मचारी में हड़कंप मच गया अबतक कोई भी अधिकारी सुबह सुबह निरिक्षण नहीं करता है अधिकतर अधिकारी 10 बजे के बाद ही जिला मुख्यालय से ब्लाक मुख्यालय का निरीक्षण करता है लेकिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के इस तरह पहुंचने से हड़कंप मच गया।
डां अशोक बसोड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि
लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव का शिकायतें मुझ तक आ रहा था व अखबार में प्रकाशित खबर के बाद प्रशासनिक सुधार व कसावट लाने के उद्देश्य से औचक निरीक्षण किया गया है आने वाले समय में इसी तरह अन्य विकासखंड के अस्पतालों में निरीक्षण किया जायेगा ताकि स्वास्थ्य विभाग के कार्यों में सुधार किया जा सके।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…