कार्यक्रम में ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री अनिला भेड़िया महिला एवं बाल विकास मंत्री, कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक व संगीता सिन्हा विधायक शामिल हुए
दैनिक बालोद न्यूज।आज- ग्राम सिवनी (बालोद) में शहीद नारद निषाद प्रतिमा अनावरण एवं शहीद परिवार सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू , अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया , विशेष अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद , संजरी बालोद विधायक संगीता सिन्हा सम्मिलित हुए। शहीद नारद निषाद की प्रतिमा का अनावरण किया गया, शहीद के परिवारजनों का सम्मान किया शहीद की मां के चरण स्पर्श कर उनके पुत्र के अदम्य साहस को नमन किया,साथ ही निषाद समाज के शहीदों के जीवन परिचय पर केंद्रित पुस्तिका का भी विमोचन भी किया ।
इस दौरान ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री ने कहा कि
शहीद नारद निषाद जी के प्रतिमा अनावरण के लिए बहुत बार बोला गया लेकिन समयभाव के कारण आज बड़े दिनों बाद मुझे ये सौभाग्य प्राप्त हुआ मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं।
कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक ने कहा कि
शहीद होकर नारद निषाद ने अपने खून से इस धरती को सींचा है आज उन्ही की बदौलत हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं शहीद के परिवार का सम्मान किया और उनके साहस को नमन किया उन्होंने कहा कि ऐसे पुत्र हर किसी को मिले, जिसने अपना सर्वस्व मां भारती और छत्तीसगढ़ महतारी के लिए न्यौछावर कर दिया।
इस अवसर पर चंद्रप्रभा सुधाकर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद कृष्णा दुबे पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद रतिराम कोसमा ओम प्रकाश गजेंद्र राजेंद्र निषाद सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं ग्राम वासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…