प्रत्येक वर्ष शरद पूर्णिमा पर होता है विशेष आयोजन श्रृद्धालुओं का लगता है ताता
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।शिव आरोग्य निकेतन डोंगरगांव द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर 9 अक्टूबर रविवार को रात्रि 12:00 बजे श्री नव दुर्गा मंदिर कॉलेज रोड डोंगरगांव में जड़ी बूटी औषधि युक्त खीर वितरण निशुल्क किया जाएगा आरोग्य निकेतन के संचालक वैद्य महेश गंजीर ने बताया है कि पिछले 2 सालों से करोना कॉल के कारण ब्रेक हो गया था परंतु इस वर्ष शरद पूर्णिमा के अवसर पर पिछले 17 वर्षों से लगातार यहां पर हो रहे इस आयोजन को बड़े धूमधाम से निशुल्क जड़ी बूटी औषधि युक्त खीर वितरण में अस्थमा दमा श्वास कफ खांसी मधुमेह हाई ब्लड प्रेशर पीड़ितों को जड़ी बूटी युक्त खीर प्रसाद का वितरण निशुल्क किया जाएगा इसके अलावा रात्रि 10:00 बजे से हर्ष यदु समीर लोढ़ा के द्वारा भजन की प्रस्तुति होगी इस पूरे कार्यक्रम में आशीर्वाद के रुप में पंडित डी के तिवारी एवं एम एस कुरेशी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
शरद पूर्णिमा के अवसर पर नगर के श्री नव दुर्गा मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन में लगभग 10, हजार से अधिक लोगों के लिए निशुल्क खीर जड़ी बूटी औषधि युक्त खीर प्रसादी तैयार किया जाएगा शरद पूर्णिमा की रात्रि में चंद्रकला से प्राप्त होने वाली अमृत रूपी प्रसाद को धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं को निशुल्क वितरण किया जाएगा वैद्य महेश गंजीर ने बताया है कि औषधि युक्त खीर को लेने बाद 4 से 5 घंटे पश्चात रात्रि जागरण करना होगा नगर में यह आयोजित निशुल्क खीर वितरण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के लोग इस प्रसादी को लेने के लिए हर वर्ष दुर्गा मंदिर डोंगरगांव में लाभ लेने के लिए पहुंचते हैं आरोग्य निकेतन के सदस्यों ने क्षेत्र के महिला पुरुष एवम युवा व बुजुर्गों को निशुल्क औषधि युक्त खीर वितरण का लाभ लेने का अनुरोध किया है।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…