प्रत्येक वर्ष शरद पूर्णिमा पर होता है विशेष आयोजन श्रृद्धालुओं का लगता है ताता
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।शिव आरोग्य निकेतन डोंगरगांव द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर 9 अक्टूबर रविवार को रात्रि 12:00 बजे श्री नव दुर्गा मंदिर कॉलेज रोड डोंगरगांव में जड़ी बूटी औषधि युक्त खीर वितरण निशुल्क किया जाएगा आरोग्य निकेतन के संचालक वैद्य महेश गंजीर ने बताया है कि पिछले 2 सालों से करोना कॉल के कारण ब्रेक हो गया था परंतु इस वर्ष शरद पूर्णिमा के अवसर पर पिछले 17 वर्षों से लगातार यहां पर हो रहे इस आयोजन को बड़े धूमधाम से निशुल्क जड़ी बूटी औषधि युक्त खीर वितरण में अस्थमा दमा श्वास कफ खांसी मधुमेह हाई ब्लड प्रेशर पीड़ितों को जड़ी बूटी युक्त खीर प्रसाद का वितरण निशुल्क किया जाएगा इसके अलावा रात्रि 10:00 बजे से हर्ष यदु समीर लोढ़ा के द्वारा भजन की प्रस्तुति होगी इस पूरे कार्यक्रम में आशीर्वाद के रुप में पंडित डी के तिवारी एवं एम एस कुरेशी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
शरद पूर्णिमा के अवसर पर नगर के श्री नव दुर्गा मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन में लगभग 10, हजार से अधिक लोगों के लिए निशुल्क खीर जड़ी बूटी औषधि युक्त खीर प्रसादी तैयार किया जाएगा शरद पूर्णिमा की रात्रि में चंद्रकला से प्राप्त होने वाली अमृत रूपी प्रसाद को धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं को निशुल्क वितरण किया जाएगा वैद्य महेश गंजीर ने बताया है कि औषधि युक्त खीर को लेने बाद 4 से 5 घंटे पश्चात रात्रि जागरण करना होगा नगर में यह आयोजित निशुल्क खीर वितरण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के लोग इस प्रसादी को लेने के लिए हर वर्ष दुर्गा मंदिर डोंगरगांव में लाभ लेने के लिए पहुंचते हैं आरोग्य निकेतन के सदस्यों ने क्षेत्र के महिला पुरुष एवम युवा व बुजुर्गों को निशुल्क औषधि युक्त खीर वितरण का लाभ लेने का अनुरोध किया है।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…