जिला पंचायत जांच समिति दल पहुंचे
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।डोंगरगांव से लगे मटिया दर्री एनिकट में पिछले 2 माह पहले बाढ़ की चपेट में लगभग 15 किसानों की खड़ी फसल सहित खेत की जमीन बह गई थी जिनकी मुआवजा आज तक कोई भी किसानों को नहीं मिला है किसानों ने लगातार अपनी जमीन की मांग कर रहे हैं जिन पर आज शुक्रवार को दोपहर जांच समिति दल एवं अधिकारियों की टीम दर्री एनीकट मटिया पहुंचे हैं पहुंचने के बाद खेत व एनीकट का निरीक्षण किया गया करोड़ों की लागत से बने एनीकट बाढ़ की चपेट में आने से एनीकट एवम किसानों की खड़ी फसल सहित 10 एकड़ खेत पानी की बहाव में बह जाने से लगभग 15 किसानों को भारी क्षति हुई है जिससे आज पर्यंत तक कोई भी किसानों को किसी भी रुप से सहयोग नहीं मिला है किसानों की मुख्य मुद्दा व मांग है किसानों ने कहा हमें मुआवजा नहीं हमें जमीन चाहिए हमारे जमीन पहले जैसे था वैसे चाहिए क्योंकि इसी जमीन से हमारे परिवार और हमारा रोजी रोटी का मुख्य स्रोत था इसी से हमारी परिवार का आजीविका चलती थी अचानक हुए बाढ़ ने किसानों की फसल व जमीन को पूरी तरह बहा कर ले जाने से किसान बहुत ही चिंतित है।
शुक्रवार को जांच दल समिति एवं अधिकारियों की टीम के एनीकट पहुंच कर सभी खेत व क्षतिग्रस्त हुए एनीकट का निरीक्षण किया गया
साथ ही बड़े पानी टंकी का भी लेवल चेक कर मौका निरीक्षण किया गया किसानों की जमीन को फिर से लेवल कर वापस बनाए जाने की योजना बनी है एनीकट में बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति में अधिकारियों ने 1 माह के भीतर क्षतिग्रस्त हुए एनीकट को दोबारा बनाने की बात कही है साथ ही नुकसान हुए जमीन की स्टीमेट बनाकर ऊपर उच्च अधिकारियों को पेंशन के लिए भेजा जाएगा सेंसन होने के बाद जमीन का लेवल काम शुरू किया जाएगा साथ ही सभी किसानों को मुआवजा शीघ्र ही होने की बात कही है वर्तमान में एसडीएम कार्यालय में प्रभावित हुए किसानों के मुआवजा भी तैयार हो गई है एक और किसान मुआवजा लेने से इंकार कर रहे हैं उन्होंने अपनी जमीन वापस मांग कर रहे किसानों ने एक ही स्वर में कहा अब तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होना हम किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है इसमें जो जिम्मेदार अधिकारी है उनके ऊपर एफ आई आर दर्ज होना चाहिए साथ ही सभी किसानों को न्याय मिलना चाहिए 2 माह बीत जाने के बाद अब तक किसानों के हित में कोई भी योजना नहीं बनने के कारण तथा क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू अब तक नहीं पहुंचने के कारण किसानों में आक्रोश बनी हुई है साथ ही आगामी आने वाले दिनों में सभी किसान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास जाकर अपनी पीड़ा बताएंगे लंबे समय बीत जाने के बाद राजनीति समीकरण दिख रहा है जिससे किसानों को अब तक उनका हक नहीं मिला है जिससे किसान वर्ग चिंतित है अब किसान वर्ग भी आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हो गए हैं 1 माह के भीतर मुआवजा सहित जमीन तैयार नहीं किया गया तो नगर में चक्का जाम कर आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।
कौन थे जांच दल समिति में
मटिया एनीकट में पहुंचे जांच दल समिति में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू एवं जिला पंचायत सदस्य इंदुमती साहू एवं जागृति यदु पहुंचे थे साथ ही अधिकारियों की टीम में जीडी रामटेके समीर शर्मा आईडी वैष्णव दानिश कुमार एसडीओ एवं अन्य राम कुमार गुप्ता सोमेश्वर साहू चुन्नी यदु तथा किसान वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…