गुंडरदेही विधानसभा के प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास उपस्थित हुए
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।भारतीय जनता पार्टी जिला मछुवारा प्रकोष्ठ का बैठक रामजानकी मंदिर परिसर बघमरा गुंडरदेही में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के तहत जिला संयोजक सूरजभान निषाद जी के नेतृत्व में भाजपा जिलाध्यक्ष बालोद कृष्णकांत पवार के मार्गदर्शन में आहूत किया गया । जिसमें मुख्यातिथि के रूप में मछुवारा प्रकोष्ठ संयोजक नेहरू निषाद व गुंडरदेही विधानसभा के प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास उपस्थित हुए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि हम सबको भवसागर पार कराने का कार्य भगवान रामजी करते है और भगवान रामजी को कोई भवसागर पार कराने का कार्य कोई समाज किया है तो वो मछुवा समाज है और आज ये समाज अपने हक अधिकार के लिए वंचित है वर्तमान कांग्रेस सरकार आज हर वर्ग को ठगने का कार्य किया है । कांग्रेस सरकार की नवीन मछली नीति का विरोध करते हुए कहा कि मछुवा समाज जो कि एक सरल और सहज समाज है जिसके जीवन यापन का आधार ही मछली पालन है उन्हें उनके परंपरागत व्यवसाय से दूर करने का कार्य नवीन मछली नीति के माध्यम से ये सरकार कर रही है । भारतीय जनता पार्टी मछुवारा समाज के साथ है तथा हक और अधिकार के लड़ाई में मछुवारों के साथ प्रथम पंक्ति में साथ खड़े होकर साथ देने की बात कही । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि प्रदेश संयोजक नेहरू निषाद जी ने कहा कि छ ग में कांग्रेस की सरकार मछुवा समुदाय को भी बहुत से लोक लुभावने वायदे करके सत्ता में आई है आज कांग्रेस सरकार की जो नवीन मछली नीति है वह किसी भी दृष्टिकोण से मछुवारों के हित मे नहीं है । नवीन मछली नीति में मछुवा शब्द की परिभाषा ही बदल दिया गया है जिससे मछुवा समुदाय आक्रोशित है । पंजीकृत मछुवा सहकारी समितियों के कार्यक्षेत्रों को सीमित किया जा रहा है । मछुवारों के हक को छीनने का कार्य यह कांग्रेस की सरकार कर रही है । आगामी समय मे उक्त मछली नीति के विरोध स्वरूप राज्यपाल जी से मुलाकात कर संज्ञान में लाने की बात तथा आगामी समय में हक और अधिकार के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहने की बात मुख्यातिथि जी ने कही । कार्यक्रम को शिवधरम गुड़े सह संयोजक मछुवारा प्रकोष्ठ, श्री दुष्यन्त कुमार सोनवानी जी मंडल अध्यक्ष गुंडरदेही ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन शशीकांत निषाद जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमों ने किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टीकाराम निषाद पार्षद गुंडरदेही व किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष, हरीश निषाद पार्षद गुंडरदेही, कलिंदा निषाद पूर्व सरपंच बघमरा, सुरेश केसरवानी महामंत्री खेरथा मण्डल, चैतन्य निषाद जी अध्यक्ष किसान मोर्चा खेरथामण्डल, मोहनलाल , हलधर , सेवकराम , धनीराम , कुलदीप राम , भूखनलाल , लालूराम , राधेश्याम, दसरथ , रामावतार , राकेश , समारू , देवनारायण , विक्रम , गोपाल व बालोद जिले से 90 की संख्या में मछुवारा प्रकोष्ठ के कार्यकर्तागण उपस्थित हुए ।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…