जनसामान्य को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में करें हरसंभव प्रयास – कलेक्टर
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।कलेक्टर डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जीवन दीप समिति की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि जिले में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में हरसंभव प्रयास होना चाहिए। जिससे जनसामान्य को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन लग गया है। 26 सितम्बर से डायलिसिस मशीन जिला अस्पताल में प्रारंभ किया जाना है। गंभीर बीमारी के मरीज आयुष्मान कार्ड से अपनी बीमारी का ईलाज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हास्पिटल में सफाईकर्मी एवं सुरक्षा गार्ड बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर एवं प्लंबर की सेवाएं लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सालय परिसर में सीसीटीव्ही कैमरा जरूर लगाएं। सफाई, सुरक्षा, कैंटीन, मरीजों के भोजन के लिए टेंडर जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जीवन दीप समिति मद द्वारा निर्मित दुकानों से किराये की वसूली होनी चाहिए। कलेक्टर ने ऑउट सोर्सिंग के माध्यम से सीटी स्केन के लिए रेडियोग्राफर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने डाटा एंट्री ऑपरेटर दैनिक वेतन पर रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जीवन दीप समिति के लेखा जोखा का आडिट होना चाहिए
मेडिकल बोर्ड के राशि के वितरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोस्ट मार्टम सेंटर में स्वीपर की दैनिक वेतन पर नियुक्ति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दंतरोग विशेषज्ञ की सेवाएं जीवन दीप समिति के माध्यम से की जानी चाहिए। जिला चिकित्सालय के विभिन्न स्थानों पर जीवन दीप समिति के मद से व्यय कर दिशा-निर्देशक व आईईसी लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 प्राधिकार एवं जल, वायु सम्मति प्राप्त किए जाने के लिए 4 लाख 10 हजार रूपए की राशि जमा करना है। इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करें। इस अवसर पर पार्षद कुलबीर छाबड़ा ने एक्स-रे मशीन, सीटी स्कैन मशीन तथा डायलिसिस मशीन की आवश्यकता के संबंध में जानकारी दी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, सिविल सर्जन डॉ. के जैन सहित जीवन दीप समिति के सदस्य उपस्थित थे।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…
पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…
UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…
दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…