A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

2 माह से नहीं मिला नगर पंचायत के कर्मचारियों को पेमेंट 23 को करेंगे पंचायत में ताला बंदी

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।आज गुण्डरदेही नगर पंचायत में पार्षदों द्वारा प्रेस वार्ता बुलाई गई थी जिसमे सफाई कर्मियों के राशियों का भुगतान समाधि बातों को रखा गया।
नगर पंचायत के पार्षद सलीम खान व कुछ पार्षदों ने सफाई कर्मियों के पेमेंट भुगतान के लिए नगर पंचायत के सीएमओ वी जे करुणाकरण देव को इसका दोसी ठहराते हुए कहा सफाई कर्मियों व अन्य किसी भी कर्मियों का भुगतान दो तीन महीनो से नहीं हुआ है जबकि नगर में टैक्स, वसूली, व अन्य कार्यों से लाखों रुपए का आवागमन होता है।इसके बाद भी प्लेसमेंट कर्मियों (सफाई कर्मियों) के राशि का भुगतान नहीं हुआ है जबकि सीएमओ हर महीने अपना पेमेंट निकाल लेते है।

पार्षदों ने कहा अगर 23 सितंबर तक प्लेसमेंट कर्मियों का पेमेंट नहीं मिलेगा तो नगर पंचायत में ताला लगाए जायेगा

इसके साथ साथ उपस्थित पार्षदों ने सीएमओ काम में देरी जैसे पीपी मोड़ 2020 का काम को अभी तक नहीं किया गया है।साथ साथ पार्षदों ने 15 अगस्त के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा सभी जगह ध्वजारोहण सुबह 7 से 7.30 बजे होता है लेकिन गुंडरदेही नगर पंचायत में पहली बार ऐसा हुआ है की राष्ट्रीय ध्वज को 11 बजे फहराया गया है यह हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है इसके लिए हम इसके लिए मंत्री जी को ज्ञापन देंगे और मुख्यमंत्री से भी इस मामले में बात करेंगे। जिसको पार्षदों ने विरोध किया।

15 अगस्त के मामले में नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीएमओ) वी जे करुणाकरण देव से बात करने पर बताया गया था की 10 अगस्त को पीआईसी की मीटिंग हुआ था जिसमे नगर पंचायत में कैसे ध्वजा रोहन कैसे मनाया जाए इस संबंध में बात रखी गई थी अन्यथा अन्य जगहों में ध्वजा रोहन किया जाता है इस बात को नहीं किया गया था।
आगे बताया 16 जुलाई 2020 से गुंडरदेही नगर पंचायत में पदस्थ हूं तब से कोरोना काल जारी था इस वजह से अभी तक किसी भी ध्वजारोहण कार्यक्रम की विस्तार के बारे में मेरी जानकारी में नहीं था इसलिए नगर पंचायत के अलग-अलग जगहों पर ध्वजारोहण की जानकारी नहीं थी जिसकी व्यवस्था  नगर पंचायत के द्वारा की जाती थी जैसे ही इस बात की जानकारी हुई सभी जगहों पर ध्वजारोहण की व्यवस्था कर ध्वजारोहण किया गया।

नगर पंचायत उपाध्यक्ष संजू सोनकर ने बताया कि

मैं भी पीआईसी मेंबर ही 10 अगस्त की बैठक में भी शामिल था उसमे ध्वजारोहण कहां-कहां किया जाना है इन सब संबंध में बात कही गई थी नगर पंचायत सीएमओ अपने बचाओ के लिए झूठ बोल रहे है।

पार्षद वार्ड 9 सलीम खान ने सीएमओ के प्रति काफी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि

नगर पंचायत सीएमओ एक सक्षम अधिकारी होते हुए भी अपना काम सही तरीके नही कर रहे है सीएमओ अपना पेमेंट हर महीने 1 तारीख को ले लेते है जबकि प्लेसमेंट के कार्य करने वाले (सफाई कर्मी) कर्मी का पेमेंट दो तीन महीनो से लंबित है। अगर 23 अगस्त तक कर्मियों का पेमेंट नहीं आया तो नगर पंचायत में ताला बंदी किया जाएगा और मुख्य नगर पालिका अधिकारी गुण्डरदेही के द्वारा अपने निजी रसोईया गोपी चंद यादव एवं ड्राइवर को बगैर परिषद या पी आई सी के अनुमति के बिना जनता के टैक्स के पैसे से हर माह भुगतान किया जा रहा हैं।जिससे हर माह नगर पंचायत को 20000 का हानि हो रहा हैं जिसके विरोध दिन सोमवार को 11 बजे कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जाएगा।

वार्ड 11 पार्षद संतोषी साहू ने बताया 14 वे वृति के तहत 5.30 लाख के नाली निर्माण का काम मेरे वार्ड में किया जाना था जो अभी तक अधूरा है और तो और गर्मियों के दिनो मे पानी पिलाने वाले कर्मियों को अभी तक उनका पेंनेट नहीं किया गया है।
प्रेस वार्ता में नहीं आए नगर पंचायत अध्यक्ष व 9 पार्षद
प्रेस वार्ता में सिर्फ 5 पार्षदों को प्लेसमेंट में कार्य करने वाले सफाई कर्मियों की इस तकलीफ को समझे बाकी के 10 पार्षदों व नगर पंचायत अध्यक्ष को सफाई कर्मियों की मजबूरी को समझ नहीं पाए।


पार्षद सलीम खान ने बताया की हम सभी ग्रुप में प्रेस वार्ता की खबर भेज दिए है। इसके बाद भी बहुत से पार्षद नही आए

प्लेसमेंट कर्मियों ने बताया हमें पिछले दो महीनों से हमारा पेमेंट नहीं मिला है हमे खाने के लिए भी दुकानों से समान उधारी में लाना पड़ता है। बिल ज्यादा होने पर दुकानदार समान भी नहीं देते है। हम सब ने इस प्रेस वार्ता में आने के लिए राजी होए तो नगर पंचायत के कर्मी हमे डराने धमकाने रोकने का प्रयास कर रहे थे।

A.S.S. TECHNOLOGY
Dainik Balod

Recent Posts

देवरानी से झगड़े के बाद जेठानी ने उठाया खौफनाक कदम, दो मासूम बच्चों के साथ खुदकुशी करने की कोशिश मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…

4 weeks ago

लगातार सड़क हादसे के बाद भी नहीं सुधरे अधिकारी और ठेकेदार

नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…

4 weeks ago

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण हेतु कार्यशाला संपन्न

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…

4 weeks ago

गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने देवसरा के नाबालिग बच्चे के ऊपर हुए हमले में घायल बच्चे को देखने भिलाई के शंकराचार्य अस्पताल पहुंचे

दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…

4 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY