मंत्री ने की वीडियो कांफ्रेस से जिले के विकास कार्यों की समीक्षा
बालोद। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले के विकास कार्यां की प्रगति की समीक्षा की। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया इस अवसर पर उपस्थित थी। जिला कार्यालय में स्वान के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में बालोद विधायक संगीता सिन्हा, गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, वन मण्डल अधिकारी सतोविशा समाजदार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर आदि अधिकारी मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री श्री भगत ने जिले में मौसमी बिमारियों की रोकथाम हेतु तैयारियों की समीक्षा की
और कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयों का पर्याप्त भण्डारण सुनिश्चित करें। उन्होंने मौसमी बिमारियों की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री भगत ने जिले में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की संख्या और माह जुलाई का खाद्यान्न भण्डारण की जानकारी ली। उन्होंने धान संग्रहण केन्द्रों में धान व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए और कहा कि बारिश के पानी से धान खराब न हो। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों में चबूतरा निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने बताया कि जिले के धान खरीदी केन्द्रों में 351 चबूतरा निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। कार्य प्रगति पर है। मंत्री श्री भगत ने कहा कि चबूतरा निर्माण कार्य तय समय में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं।
प्रभारी मंत्री श्री भगत ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली
, राजस्व प्रकरणों के निराकरण तथा राजीव गॉधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों का निपटारा प्राथमिकता के साथ शीघ्र किया जाए। प्रभारी मंत्री ने नवीन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा उसके परिसर में वृक्षारोपण के निर्देश दिए। उन्होंने जर्जर पंचायत भवनों का चिन्हांकन कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत मजदूरी भुगतान समय पर किया जाए। प्रभारी मंत्री ने शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने चिन्हांकित नरवा तथा स्वीकृत कार्य, प्रथम चरण तथा द्वितीय चरण में गौठान निर्माण, गौठानों में स्व सहायता समूहों द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों आदि की जानकारी दी।
प्रभारी मंत्री श्री भगत ने जिले में खाद-बीज के भण्डारण एवं उठाव की जानकारी ली
और निर्देशित किया कि किसानों की मॉग के अनुरूप खाद-बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजीव गॉधी किसान न्याय योजना के तहत पंजीकृत कृषकों की संख्या तथा लाभान्वित कृषकों की जानकारी ली। उन्हांने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने जिले में शासकीय अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में विद्यार्थियों के प्रवेश तथा शिक्षक व्यवस्था आदि की जानकारी ली। उन्होंने स्कूलों तथा आश्रम, छात्रावासों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय तथा मरम्मत योग्य शाला भवनों का मरम्मत कार्य आदि की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री श्री भगत ने महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वृक्षारोपण सहित लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की भी प्रगति की समीक्षा की। वीडियो कांफ्रेंसिंग की समाप्ति पर कलेक्टर श्री महोबे ने आभार व्यक्त किया।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…