सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में चल रहा है इलाज
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटना की खबर मिल रही है जिनमें अधिकतर लोग अधिक शराब पीने से अपना बैलेंस खोने से मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो रही है एक ओर प्रशासन ने लगातार सड़क दुर्घटना पर पुलिस द्वारा इन शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले के ऊपर तथा दो पहिया वाहन को चौक चौराहे में रोककर जांच कर एक मुहिम चलाना की जरूरत है लगातार हो रही सड़क दुर्घटना के बावजूद पुलिस इस मुहिम को शुरू नहीं की है कुछ दिनों पहले लगातार एक्सीडेंट की खबर प्रकाशन होने के बाद भी पुलिस दोपहिया वाहनों को शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले पर अब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है जिससे अधिकतर लोग शराब के नशे में गाड़ी चलाकर एक्सीडेंट करने की खबर मिल रही है समीपस्थ ग्राम खुज्जी के पास करेठी मोड़ के आगे खुर्सीपार निवासी वासुदेव आत्मज सिद्धनाथ साहू 45 वर्ष ने डोंगरगांव से किराना सामान लेकर जा रहे थे कि अचानक ग्राम नांदिया निवासी गुमान आत्मज अभय राम हलबा 55 वर्ष के मोटरसाइकिल के साथ दोनों में भिड़ंत हुई है जिससे वासुदेव साहू के सिर फट गया है साथ ही उनके हाथ पैर में भी गंभीर चोट लगी है खून से लथपथ वासुदेव व एक अन्य घायल को 112 ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव ले जाकर ईलाज कराया गया घायलों में वासुदेव को सिर में 4 टाका लगाए गए हैं वही एक अन्य घायल गुमान हलबा के हाथ कान और चेहरा में गंभीर चोटें आई है जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है आज शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में शराब के नशे में गुमान ने गाड़ी चला रहे थे नशे की हालत में उन्होंने अपने गाड़ी का बैलेंस संभाल नहीं पाया और सड़क दुर्घटना के शिकार हुए हैं।
एक्सीडेंट से दोनों घायलों की मोटरसाइकिल को क्षति पहुंचा है
लगातार हो रही सड़क दुर्घटना में स्थानीय पुलिस को दो पहिया वाहन चलाने वालो का जांच करना चाहिए जिस पर शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले के ऊपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे लगातार सड़क दुर्घटना पर रोक लगे ।लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से नागरिकों ने चौक चौराहे पर दोपहिया वाहन को विशेष कर शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले के ऊपर जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…