A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

नागरिक आपसी सद्भावना और सौहार्द्र के माहौल में मनाएं गणेशोत्सव का पर्व : कलेक्टर

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

रूट चार्ट एवं टोकन व्यवस्था के संबंध में हुई चर्चा,पेयजल एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज गणेशोत्सव के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गणेशोत्सव के अवसर पर इस वर्ष जनसामान्य में उत्साह एवं हर्ष का माहौल है और यहां झांकी की गौरवशाली परंपरा रही है। कोविड-19 संक्रमण के कारण दो-तीन वर्षों के बाद कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के नागरिक आपसी सौहाद्र्र के माहौल में यह पर्व मनाएं। पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रखे। गणेशोत्सव के दौरान कार्यक्रमों के आयोजन के लिए विधिवत अनुमति लेते हुए कार्यक्रम कराने के लिए कहा। उन्होंने गणेशोत्सव समिति से रूट चार्ट प्राप्त कर बैठक लेने एवं टोकन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। गणेश विसर्जन के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को पेयजल एवं आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पीडल्ब्यूडी विभाग को सड़कों की मरम्मत करने के लिए कहा। उन्होंने पुलिस विभाग से कहा कि अपराधिक तत्वों का पहले से ही चिन्हांकन कर उन पर नजर रखें। गणेश की मूर्तियां प्लास्टर ऑफ पेरिस से निर्मित नहीं होना चाहिए। पंडाल स्थल पर भीड़ नहीं होनी चाहिए। इस दौरान सीसीटीवी, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रखने के साथ ही समिति वालेटिंयर जरूर रखें। डीजे में अधिक डेसिबल ध्वनि का उपयोग नहीं होना चाहिए। इस पर कड़ाई से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम का पालन करें।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि

जिले के गणेश चतुर्थी की झांकी बहुत प्रसिद्ध रही है। उन्होंने कहा कि साऊंड सिस्टम अच्छा रहे एवं निर्धारित मानकों के आधार पर डीजे का उपयोग किया जाए। आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए पूर्व तैयारी रखें। आगजनी की स्थिति तथा शार्ट-सर्किट की स्थिति निर्मित न हो इसका ध्यान रखा जाए। विद्युत विभाग की इस पर नजर रहेगी। गणेश स्थापित करने वाले सभी समितियों की सूची पुलिस विभाग के पास रहेगी और इस दौरान लगातार पेट्रोलिंग जारी रहेगी। गणेश विसर्जन के लिए लॉटरी सिस्टम के माध्यम से प्रतिमा का विसर्जन किया जा सकता है। जिससे वाद-विवाद की स्थिति निर्मित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमा की ऊंचाई, विसर्जन के दौरान ड्राईवर का नंबर, झांकी में भाग लेने वाले लोगों की जानकारी देने के साथ ही डीजे के लिए अन्य राज्यों से बुलाए गए लोगों की अनुमति विधिवत जरूर लें।

महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि

गणेश विसर्जन के लिए नगर निगम की ओर से व्यवस्था रहती है। बड़ी मूर्तियों के विसर्जन के लिए मोहारा तक ले कर जाते हैं। तालाबों में ड्रम भी रखे जा रहे हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य तालाबों को बचाना है। व्यवस्थित तरीके से इस आयोजन के लिए सहयोग एवं समन्वय करना है। पेयजल एवं रौशनी की व्यवस्था होनी चाहिए। समिति का पूरा सहयोग होना चाहिए। वालेटिंयर को इसके लिए आईडी कार्ड पहले से ही दे दें। नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि गणेशोत्सव के दौरान यह सुनिश्चित करें कि लोग नशे की अवस्था में न हो। इससे दुर्घटना एवं विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। मोहारा कुंड में पूजन सामग्री एवं गणेश विसर्जन की व्यवस्था रहेगी। डीजे की ध्वनि के कारण आवश्यक सूचना देने में बाधा होती है इसलिए इस बात पर विशेष ध्यान देते हुए आवाज कम रखें। एसडीएम श्री अरूण वर्मा ने कहा कि समिति अपने वालेटिंयर को पहचान पत्र दे दे। इस दौरान आवागमन बाधित नहीं होना चाहिए। स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थाओं के समीप रैली गुजरने पर अध्ययन कार्य बाधित नहीं होना चाहिए। रैली के दौरान हथियार प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने समिति से आग्रह करते हुए पुलिस से संपर्क करते हुए निर्देशों का पालन करें। विधायक प्रतिनिधि श्री लीलाराम भोजवानी ने कहा कि गणेशोत्सव के लिए इस वर्ष उमंग और उत्साह का माहौल है। शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए सभी समन्वय बनाते हुए कार्य करें। इसमें सबकी भागीदारी होनी चाहिए। इस अवसर पर पार्षद श्री कुलबीर छाबड़ा, अन्य जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

A.S.S. TECHNOLOGY
Dainik Balod

Recent Posts

थाना सनौद क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते पकडा गया,थाना सनौद पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार ।

आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…

21 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज : गुंडरदेही के इस नदी घाट में देखा गया अज्ञात शव ,हत्या की आशंका कुछ देर में खोदाई करेंगे अभी पुलिस विवेचना कर रहे हैं

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…

1 day ago

धान से भरी पिकअप व सरकारी गाड़ी की टक्कर, आधे दर्जन से ज्यादा घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…

1 week ago

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

2 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY