उचित व्यवस्था नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही पालकों के द्वारा
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।पालक संघ ने कहा गुंडरदेही नगर में वर्ष 2022 में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अभी तक पुस्तक वितरण नही हुआ है , शिक्षक व्यवस्था भी नहीं किया गया छात्र छात्राओ का भविष्य अंधकार में है पुस्तक एवं शिक्षक की समुचित व्यवस्था नहीं होने से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है जल्द शिक्षक एवं पुस्तक की व्यवस्था नहीं होने पर समस्त छात्र-छात्राएं एवं समस्त पालक गण स्कूल में तालाबंदी करेंगे एवं धमतरी चौक गुंडरदेही में चक्का जाम कर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए आज ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जल्द पुस्तक व शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
पालक हेमंत साहू ने बताया हमने आज शिक्षा अधिकारी के समक्ष स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय में शिक्षक व पुस्तकों की कमी के लिए अधिकारी को इस बात से अवगत कराया गया। हम सब पालको ने अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम 31 अगस्त तक शिक्षक व पुस्तकों की व्यवस्था करने के लिए निवेदन किया अगर 31 तारीख तक व्यवस्था नहीं होता है तो हम सब पालक गण इस स्कूल में तालाबंदी कर धमतरी चौक में उग्र आंदोलन कर हड़ताल करेंगे।
पालक लेखराम साहू ने कहां ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय में शिक्षक व पुस्तकों की कमी के बारे में ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया। उपस्थित अधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा महीने के अंत तक पुस्तक व शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा अगर ऐसा नहीं होता है तो हम सब पालकगन उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे।
पालकों में हेमंत साहू ,लेख राम साहू ,धनंजय ओझा , कमलेश पांडेय,योगेश्वर सिन्हा ,जय प्रकाश साहू ,पेमन साहू,अश्वनी साहू, विकास देशमुख, मनोज कुमार साहू, गौकरण प्रसाद साहू ,लाल सिंग साहू,रोहित कुमार ,ओम प्रकाश साहू ,आशीष अग्निहोत्री ,विमल सोनकर,संतोष कुमार, ओम प्रकाश साहू ,सरफुद्दीन खान ,ओमेश माणिक,गौकरण साहू,उमेश कुमार ,शिवसागर सिंह, योगानंद साहू ,छत्रपाल साहू,धनेश चंद्राकर,रोहित साहू, प्रेमलाल ध्रुव ,धनंजय साहू,सहित पालक गण उपस्थित रहे।
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/ गुंडरदेही। ब्लॉक के ग्राम सिकोसा में राम भक्त गुहा निषाद…
दैनिक बालोद न्यूज।आज ग्राम सिकोसा में ग्रामीण निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषाद…
कि जा चुकी है लिखित शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं शासकीय जमीन का लिखा…
नगर पंचायत हाईप्रोफाइल अध्यक्ष चुनावः ग्रेजुएट प्रत्याशियों पर खेला दांव दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। राजनीतिक…
आरोपी मृतिका पर रखता था बुरी नजर,पुलिस द्वारा लगातार गांव में कैंप लगाकर किया गया…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव ।नगर के कान्हापुरी के साहू समाज के सामाजिक भवन में हुए अनोखी…