बीईओ ने एक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया
दैनिक बालोद न्यूज/ घनश्याम साव/डोंगरगांव।छुरिया मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर पर स्थित ग्राम जोशीलमती जो जिला पंचायत श्रीमती गीता घासीदास साहू के गृह ग्राम है जहा पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में अध्यापक की कमी के चलते 20 अगस्त शनिवार को स्कूली समय से पूरे दोपहर तक ग्राम वासियों ने एवं स्कूल में अध्यापन कर रहे छात्र छात्राओं के पालक गणों ने पढ़ाई को प्रभावित देख कर स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगाकर गेट के सामने बैठकर शिक्षकों की मांग कर रहे हैं
मिडिल स्कूल में 170 छात्र छात्राओं में मात्र 2 टीचर
जोशीलमती के ग्रामीण जनों ने बताया है कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में 170 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है जिसे पढ़ाने के लिए केवल दो ही शिक्षक के भरोसे में है 2 शिक्षक पूरे विषय को पढ़ाना बहुत ही कठिन है साथ ही उनको स्कूली का अन्य कार्य जहा पर शासकीय कार्य का भी पालन करना पड़ता है जिससे पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रहा है।
भवन जर्जर स्थिति में
ग्रामीणों ने बताया है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन वर्तमान में 170 बच्चे अध्ययनरत है वह पूरी तरह जर्जर अवस्था में है ग्रामीणों ने लंबे समय से यहां पर नवीन शाला भवन की मांग की जा रही है लेकिन यहां पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का ध्यान अपेक्षित है ग्रामीण जनों ने क्षेत्रीय विधायक से लेकर जिला पंचायत एवं छत्तीसगढ़ शासन से कई बार नवीन शाला भवन की मांग की गई है लेकिन इस दिशा में शासन प्रशासन का कोई भी अब तक ठोस जवाब नहीं मिला है।
जिला पंचायत अध्यक्ष के गृह ग्राम है
शासकीय उच्चतर पूर्व माध्यमिक शाला जोशीलमती स्कूल में टीचर की वर्तमान समस्या को लेकर गांव वालों ने स्कूल में जहां तालाबंदी की है वह जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासीदास साहू के गृह ग्राम है जब हमारे दैनिक बालोद न्यूज के प्रतिनिधि घनश्याम साव ने ग्राम जोशीलमती स्कूल पहुंचा जहां पर ग्राम वासियों एवं पालक गणों से स्कूल की समस्या और टीचर की समस्या की जानकारी लेते हुए पूछा गया तो गांव वालों ने स्कूल में लंबे समय से टीचर की कमी बताया गया यहां पर विगत लंबे समय से टीचर की मांग की जा रही है वर्तमान में गर्रा पार स्कूल से शिक्षक जबूलन तिग्गा को 10 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किया है की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जोशीलमती विकास खंड छुरिया को आगामी आदेश तक पर्यंत अध्यापन हेतु निर्देशित किया गया था लेकिन उक्त शिक्षक ने उन आदेशों का अवहेलना करते हुए अब तक जॉइनिंग नहीं किया गया है एक ओर विकासखंड छुरिया शिक्षा अधिकारी श्रीमती भावना यदु ने उन्हें अंतिम बार फोन कर जॉइनिंग के लिए फटकार लगाई तो उन्होंने अपने बचाव के लिए 20 अगस्त को जोशीलमती स्कूल आया था ग्रामीण जनों की भीड़ में आक्रोशित लोग उन्हें जोइनिंग लेने नहीं दिया गांव वालों का कहना था कि जब आपको जिला शिक्षा अधिकारी ने 10 अगस्त को इसी गांव के स्कूल में पढ़ाने के लिए आदेश किया था तो आपने उन आदेशों को अवहेलना किया है और आप अब तक जोइनिंग नहीं किया है इसी कारण गांव वालों ने उन्हें वापस भेज दिया और पूरे स्कूल के पालको एवं ग्रामीण जनों ने एक ही स्वर में आगामी नया टीचर के आदेश तक स्कूल में तालाबंदी करने का निर्णय लिया गया है स्कूल पर ताला तभी खुलेंगे जब तक नया टीचर आदेश को लेकर स्कूल आएंगे तभी उनका स्वागत कर उन्हीं के हाथों मुख्य गेट के ताला खुलवा आएंगे।
दो नए टीचर को आदेश हुआ
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जोशीलमती मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी को देखते हुए ग्रामीण जनों कि लंबे समय से मांग पर तथा दर्ज संख्या के आधार पर दो नया टीचर लक्ष्मण राम साहू बखरूटोला एवं श्रीमती जयंती ठाकुर मुंजालकला के शिक्षक को अध्यापन व्यवस्था के तहत संलग्न करण आदेश किया है।
शिक्षक तिग्गा को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जोशीलमती ने आदेश होने के बाद भी शिक्षक जबुलन तिग्गा ने उच्च कार्यालय के आदेश को लेने से इनकार करते हुए कार्यालय आदेश का अवहेलना किया है जिनके कारण ग्रामीण जनों ने स्कूलों में तालाबंदी के मुख्य कारण बताई है उच्च कार्यालय के आदेश के बावजूद आदेश को लेने से इनकार किया जिसके चलते उन्हें बीईओ छुरिया ने नोटिस जारी किया है ।
मिडिल स्कूल के तालाबंदी होने के बाद प्रशासनिक अमला व जनप्रतिनिधि गांव पहुंचकर गांव वालों को समझाइश दिया गया तब मामला शांत हुआ
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…