अतिरिक्त दण्डाधिकारी एवं विवाह अधिकारी के न्यायालय में की कोर्ट मैरिज
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।जिला अपर न्यायालय में आज दो दिव्यांगजन विवाह बंधन में बंधे। अतिरिक्त दण्डाधिकारी एवं विवाह अधिकारी सीएल मारकण्डेय ने परिवारजनों की सहमति एवं उपस्थित में यह विवाह संपन्न कराया। शिवकुमारी पिता श्री लखन सूर्यवंशी उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड 7 तहसील खैरागढ़ एवं सचिन कुमार भगत पिता रामजी भगत उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम धरमपुरा तहसील खैरागढ़ दोनों कमर से नीचे पूर्णत: दिव्यांग है। दोनों ने आज कोर्ट मैरिज कर दाम्पत्य जीवन के लिए एक दूसरे का हाथ थामा। विवाह अधिकारी श्री मारकण्डेय ने उन्हें विवाह प्रमाण पत्र देकर उन्हें आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।
विवाह होने पर दोनों दम्पति के चेहरे पर मुस्कान झलक रही थी। उन्होंने कहा कि वे दोनों दिव्यांग है। इससे होने वाली तकलीफ में वे एक दूसरे के लिए हमराही बनकर एक दूसरे का साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि अब उन्हें एकाकीपन की पीड़ा से नहीं गुजरना पड़ेगा। वे एक दूसरे की सुख-दुख में साथ निभाएंगे। दिव्यांगजनों के इस विवाह की घड़ी में कलेक्टोरेट आने वाले लोगों ने उनके इस निर्णय और विवाह के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान दोनों के परिजन और रिश्तेदार कुछ पल के लिए भावुक हो गए।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…
पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…
UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…
दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…