सोनिया गाँधी से माफी मांगे स्मृति ईरानी ,सस्ती लोकप्रियता हासिल करने स्मृति ने किया सोनिया गाँधी से दुर्व्यवहार – विभा
दैनिक बालोद न्यूज/प्रेम प्रकाश साहू/राजनांदगांव।प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव श्रीमती विभा साहू ने संसद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा किए गए व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि मोदी सरकार विपक्ष की आवाज़ को दबाना चाहती है। मोदी सरकार सोनिया जी को इडी दफ़्तर बुलवाकर परेशान कर रही है जब कोई बात नहीं बनी तो उनकी मंत्री स्मृति ईरानी जिस आवेश और आक्रोशित होकर अपनी बात कह रही थी। ऐसा लग रहा था मानो खिसियायी बिल्ली खम्भा नोचे।
श्रीमती साहू ने जारी बयान में कहा है कि
संसद में गुरुवार को जिस तरीके से सोनिया गांधी के खिलाफ नारेबाजी की गई, वह बहुत ही अमर्यादित और शर्मनाक है। प्रधानमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर काबिज होने के सुनहरे मौके को ठुकरा चुकी त्याग व बलिदान की प्रतिमूर्ति 75 वर्षीय सोनिया गांधी विपक्ष में रहकर देश की जनता की समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रही हैं, उनका यही अंदाज़ सत्ता पक्ष को रास नहीं आ रहा है, इसीलिए किसी भी तरीके से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नीचा दिखाने का कुत्सित प्रयास मोदी सरकार करती आ रही है, ताकि देश में लोकतंत्र को खत्म कर मोदी सरकार तानाशाही चला सके।
कांग्रेस नेत्री विभा साहू ने कहा है कि संसद में उपस्थित तृणमूल कांग्रेस की संसद ने भी कहा की स्मृति ईरानी व उनके पार्टी के सांसदो द्वारा संसद में सोनिया जी का नाम लेकर माफ़ी माँगने दबाव बनाया जा रहा था वो ग़लत है।श्रीमती साहू ने कहा स्मृति ईरानी ने संसद में ऊंची आवाज में चिल्ला-चिल्लाकर कांग्रेस की सर्वोच्च नेत्री सोनिया गांधी के साथ असंसदिय, अशोभनीय और अमर्यादित व्यवहार कर स्वयं संसद की गरिमा से अनभिज्ञता ज़ाहिर की है। स्मृति ईरानी ऐसे बोल रही थीं, जैसे वह संसद में नहीं किसी धरना प्रदर्शन में बैठी हो।
श्रीमती साहू ने कहा कि सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग करने वाली मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा के नेता अपने अनगिनत झूठे वादों को लेकर देश की जनता से माफी मांगे देश की जनता को महंगाई की मार से त्रस्त करने वाले, देश की संपत्तियों को बेचने, टेक्स पर टैक्स लगाने वाले, धर्म के नाम पर वोट माँगने वाले, भाजपाई और मोदी सरकार के मंत्री बताएं कि क्या यही उनका देशप्रेम है, क्या यही उनका राष्ट्रवाद है, क्या यही अच्छे दिन हैं?
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…