अपने मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए शिक्षक
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव शैलेंद्र यदु, ब्लाक अध्यक्ष गिरीश अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए शिक्षक हिरवानी, उपाध्यक्ष महेश ठाकुर, सचिव किशन देशमुख, जिला ब्लाक प्रभारी देवेन्द्र साहू के नेतृत्व में राज्य के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों व शिक्षकों को देय तिथि से 34% मंहगाई भत्ता व 7 वें वेतनमान के आधार पर गृहभाडा़ भत्ता की मांग की आज 26 जुलाई 2022 को डोंगरगांव एस डी एम व तहसीलदार को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, सचिव, वित्त विभाग व सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के नाम पर समूह में एकत्रित होकर प्रदर्शन कर नारेबाजी के साथ 6 ज्ञापन सौपा गया ।
टीचर्स एसोसिएशन डोंगरगांव ब्लाक अध्यक्ष गिरीश हिरवानी ने बताया कि
25 जुलाई को बी टी आई डोंगरगांव में भगवान शिवजी के जलाभिषेक से धरना प्रदर्शन का शुभारंभ किया गया ।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन 27 जुलाई 2022 को 12 बजे जिला इकाई द्वारा प्रत्येक जिला में जिला कलेक्टर के माध्यम से समूह में एकत्रित होकर नारेबाजी के साथ DA व HRA की मांग का ज्ञापन सौंपेंगे। 28 जुलाई को हरियाली के दिन ब्लॉक इकाई द्वारा स्थान चयन कर बैगा व बैल को सांकेतिक रूप से ज्ञापन देकर DA व HRA के लिए कामना करेंगे । 29 जुलाई 2022 को संभाग इकाई द्वारा प्रत्येक संभाग में कमिश्नर के माध्यम से समूह में एकत्रित होकर नारेबाजी के साथ DA व HRA की मांग का ज्ञापन सौपेंगे । 30 जुलाई को राजधानी रायपुर में प्रांतीय इकाई द्वारा रैली निकालकर DA व HRA की मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को सौपेंगे ।आगामी कार्यक्रम रायपुर के धरना रैली के दौरान घोषित होगा ।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 34% महंगाई भत्ता की स्थान पर अभी भी राज्य के अधिकारी, कर्मचारी व शिक्षकों को 22% प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है तथा पेंशनरों को 17% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि केंद्र सरकार वाह व अन्य अन्य राज्य सरकारों द्वारा अपने कर्मचारियों अधिकारियों, शिक्षकों व पेंशनरों को 34% महंगाई भत्ता महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य की कर्मचारियों को कर्मचारियों को 12% महंगाई भत्ता कम प्राप्त हो रहा है । तथा गृहभाड़ा भत्ता को अब तक सातवें वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित नहीं किया गया है। जिससे छत्तीसगढ़ आज के कर्मचारियों अधिकारियों शिक्षकों व पेंशनरों को पेंशनरों 4000 से 14000 तक आर्थिक नुकसान हो रहा है।
आज रैली व ज्ञापन के दौरान टीचर्स एसोसिएशन के संजीव गंधर्व, महिला प्रमुख मिताली कटकवार, शीतला बांधे, शशि ठाकुर, दीपिका साहू, घनश्याम साहू, सुदामा साहू, वीरेंद्र पटेल, टिकेंद्र साहू, सुरेंद्र रावटे, राकेश नेताम, भागवत ताराम, घनश्याम सलामे, संजीव कुलोरे, मिथलेश साहू, दशरथ, व्याख्याता चैनकुमार सोनवानी, सरवन डहरे, यशवंत, मोहन, महेश्वर, रेवती रमन सहित अधिकाधिक संख्या में उपस्थित थे ।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…