घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही लेकर आया
दैनिक बालोद न्यूज/चन्दन पटेल/गुंडरदेही।ब्लॉक गुंडरदेही में घटी बड़ी घटना खड़ी गाड़ी को ठोकर मार खेत में जा घुसा बोलोरो गाड़ी दो लोगो को आई चोट मामला कुछ इस प्रकार है शिव सोनकर पिता बृजलाल सोनकर गुंडरदेही निवासी पॉवर टिलर का ड्राइवर पोषण निषाद पिता बन्नू निषाद बघमरा निवासी एप्पे गाड़ी के ड्राइवर के साथ बघमरा अर्जुंदा रोड़ के सड़क किनारे खड़े थे की अचानक अर्जुंदा की और से बोरेरो वाहन क्रमांक सीजी 07 BQ 7196 खड़ी गाड़ी को ठोकर मार दी। ठोकर इतने ज्यादा थी की एप्पे गाड़ी पलट गई ठोकर मारने के बाद बोरेरो गाड़ी सड़क किनारे खेत में जा घुसी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की एप्पे वाहन चालक और पावर टिलर चालक सड़क किनारे खड़े थे। अर्जुंदा की ओर से आ रही बोलेरो वाहन ने जोरदार एप्पे वाहन को जोरदार टक्कर मार दी जिससे एप्पे वाहन में सवार शिव सोनकर पिता बृजलाल सोनकर और उसके पास में खड़े पोषण निषाद पिता बन्नू निषाद दोनो ठोकर से घायल हो गए। जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही लाया गया जहां घायलों का इलाज जारी है।
घायल पोषण निषाद ने बताया मैं सड़क किनारे अपने वाहन में पानी गिर रहा था इसी कारण बैठा था उसी समय पावर टिलर चालक शिव सोनकर खेत मतई करने जा रहा था। जिस खेत में जा रहा था उसके खेत वाले को फोन करने बोला तो मैं उसको बोला पानी गिर रहा है अंदर आके बैठ जाओ फिर फोन लगता हु। उसी समय अचानक से अर्जुंदा की और से आ रही बोलेरो वाहन ने ठोकर मार दी।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…