दीपक यादव,बालोद/ लक्ष्मीकांत बंसोड़, डौंडी। जिले के डौंडी ब्लाक में पांचवीं की छात्रा से हुए बलात्कार के मामले की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए dainikbalodnews.com की खबर पढ़कर दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने छत्तीसगढ़ के बालोद एसपी को पत्र लिख कर जवाब मांगा है। इस आयोग से जुड़े हुए सदस्य यशवंत जैन ने बालोद एसपी जितेंद्र सिंह मीणा को पत्र लिखा है और पीड़िता को पोक्सो अधिनियम के तहत मामले में पूरी सुविधा देने की बात कही है तो इसके अलावा उसे मुआवजा दिलवाने का भी निर्देश दिया गया है।
आप भी जानिए क्या लिखा है आयोग ने इस पत्र में
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी इस शर्मनाक घटना को गंभीरता से लिया है। सदस्य यशवंत जैन ने बालोद एसपी को पत्र में लिखा है कि रिपोर्ट की पूरी प्रतिलिपि हमें भेजी जाए। आयोग को पोक्सो अधिनियम की धारा 44 व पॉक्सो नियम 2020 के नियम 12 के अंतर्गत इसके प्रावधानों की निगरानी का अध्यादेश दिया गया है। उपरोक्त मामले का स्वतः संज्ञान सीपीसीआर अधिनियम 2005 की धारा 13 (1) के अंतर्गत लिया गया है। उन्होंने एसपी को निर्देशित किया है कि पीड़िता की पहचान की गोपनीयता जांच के दौरान हर स्तर पर सुरक्षित रखते हुए पोक्सो अधिनियम की धारा 19 (6) के अनुरूप बालिका को जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करवाने व तदनुसार पॉक्सो नियम 2020 के रूल 4, सब रूल 8 के अंतर्गत पीड़ित बालिका के प्रकरण में सहायक व्यक्ति यानी सपोर्ट पर्सन नियुक्त करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। प्रकरण की एक विस्तृत जांच रिपोर्ट उल्लेखित सहित आवश्यक जानकारी व दस्तावेज सहित आयोग को यथासंभव शीघ्र(20 दिनों के भीतर) भेजा जाए। आयोग ने इस प्रकरण में दर्ज एफआइआर की प्रतिलिपि के अलावा पीड़िता के बयान व आरोपी के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है। इसके अलावा जिला बाल कल्याण समिति द्वारा पारित आदेशों की जानकारी, पीड़िता को मुआवजा दिलाए जाने हेतु की गई कार्यवाही की भी जानकारी मांगी है।
आरोपी हो गया है गिरफ्तार
बता दें कि इस मामले में दुष्कर्म के आरोपी नेमी चंद तारम की गिरफ्तारी भी हो गई है। जिसे डौंडी पुलिस ने रिमांड पर जेल भेज दिया है। डौंडी थाना प्रभारी अनिल ठाकुर ने बताया कि आरोपी, छात्रा को पैसों का लालच देकर अपनी बाइक में बिठाकर जंगल ले गया था। जहां उसके साथ गलत हरकत की फिर छात्रा को जंगल में ही छोड़कर भाग गया था। आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, जिसे उसके पिता ने ही बुधवार को हमारे हवाले किया। जो रात भर कहीं छिपा हुआ था।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…