सक्त भरोसा सक्त कार्यवाही के तहत लगातार कार्रवाई जारी
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।आज दिनांक 19.05.22 भा.पु.से.मयंक गुर्जर की नेतृतव में 19 लोगो के विरूद्ध कार्यवाही की गई । कार्यवाही मे मोटर सायकल पर प्रेसर हॉर्न का उपयोग कर लोगो को परेशान कर रहा था जिससे आम जनता को हार्न सुनकर घबराहट से नुकसान होने की सम्भावना बना रहता है । अनावेदक मोटर सायकल चालक केवल पटेल पिता बहल पटेल उम्र 21 साल निवासी बोधीटोला के विरूद्ध प्रेसर हॉर्न के उपयोग करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर चालान काटा गया । इसी क्रम में थाना डोंगरगांव को शिकायत प्राप्त हुआ था कि अनावेदकगण हेमराय साहू , दिपक विश्वकर्मा द्वारा आवेदकगण को पड़ोस में रहता है और अनावेदकगण रास्ता में आते जाते हमेशा लड़ाई झगड़ा करता है कि आवेदन जांच पर अन अनावेदकगण एंव आवेदकगण को थाना तलब कर बुलाया गया था। जो थाना परिसर में ही लड़ाई झगड़ा करने लगा समझाने का प्रयास किया नही माना संज्ञेय अपराध की अंदेशा पर अनावेदकगण 1. दिपक विश्वकर्मा पिता परस राम विश्वकर्मा उम्र 30 साल 2. हेमराय साहू पिता खेदूराम साहू उम्र 45 साल दोनो निवासी निवासी मटिया वार्ड नं0 14 डोंगरगांव थाना डोंगरगांव के विरूद्ध धारा 151 जा0फौ0 में गिर0 करते हुए मामला को गंभीरता से देखते हुए पुलिस द्वारा धारा 151 जा0फौ0 के तहत कार्यवाही करते हुए एस0डी0एम0 न्यायालय पेश किया गया ।
इसी क्रम में पूर्व में अवैध रूप शराब / गांजा बिक्री, मारपीट , पैसा की लेनदेन, जमीन विवाद , शिकायत करने वाले अनावेदको के विरूद्ध थाना डोंगरगांव में कार्यवाही करते हुए अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । वर्तमान में आरोपीयो द्वारा अपने गांव में मेरे खिलाफ पुलिस को सूचना देकर मुझे जेल भेजा गया है मै उन्हे नही छोड़ूगा करके चौक चौराह में गाली गलौच कर विवाद करते रहता है । अनावेदको के मन में आम नागरिक के प्रति अक्रोश बना हुआ है कभी भी संज्ञेय अपराध घटित कर सकता है । जिस पर अप्रिय घटना घटित होने की अंदेशा पर प्रतिबंधित करते हुए अनावेदक 1. भीष्मदेव सिंन्हा पिता महेश सिन्हा उम्र 35 साल निवासी कोकपुर 2. जागेश्वर ठाकुर पिता बरातु राम ठाकुर उम्र 24 साल निवासी माथलडबरी 3. राकेश साहू पिता हिमन लाल साहू उम्र 32 साल निवासी अमलीडिह 4. रेखचंद साहू पिता स्व0 गोपालदास साहू निवासी अर्जुनी 5. बहल कंवल पिता उमेंद कवंल उम्र 55 साल निवासी देवरी थाना डोंगरगांव 6. नेमीचंद देवांगन पिता केतु देवांगन उम्र 45 साल निवासी देवरी 7. गौतर दास साहू पिता चरण दास साहू उम्र 40 साल निवासी बड़गांव चारभाठा 8. केजूराम देवांगन पिता बहल सिंह देवांगन उम्र 46 साल निवासी चारभाठा 9. जितेन्द्र यादव पिता राधेलाल यादव उम्र 23 साल निवासी चिचदो 10. भानू प्रताप सिंह पिता बुधराम साहू उम्र 35 साल निवासी अर्जुनी 11. झामिन बाई साहू पति राजकुमार साहू उम्र 50 साल निवासी बरगांव चारभाठा 12. सिमरण बाई पति रमाकांत उम्र 31 साल निवासी बरगांव चारभाठा 12. हेमकुवर कंवर पिता रोहित कंवर उम्र 45 साल निवासी चिचदो 13. मोहनी कंवर पिता देवसिंह कंवर उम्र 41 साल निवासी चिचदो 14. टिकेश्वर प्रसाद साहू पिता कन्हैया लाल साहू उम्र 40 साल निवासी अर्जुनी 15. रमेश कुंजाम पिता श्याम लाल उम्र 37 साल निवासी सालिकझिटिया थाना डोंगरगांव 16. श्रीमती जीमणी पति स्व0 अप्पा राव उम्र 65 साल निवासी सेवताटोला डोंगरगांव के विरूद्ध धारा 107,116(3)जा0फौ0 तैयार कर न्यायालय पेश किया गया । पुलिस की कार्यवाही से आसपास के ग्रामीणो द्वारा सराहना की जा रही है । जब से भा0पु0से0 मयंक गुर्जर द्वारा थाना डोंगरगांव का चार्ज लिया है तब से निरंतर इसी प्रकार की कार्यवाही की जा रही है जिससे क्षेत्र के जनता में खुशी का महौल है । यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…