बालोद। जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम नारागांव में 6 मई को शाम 5:45 बजे एक महिला की लाश मिली थी। जिसकी कोई पहचान नहीं हो पाई।महिला की उम्र 35 से 40 वर्ष तक की है। पुलिस को इसमें न महिला का कुछ पता चला ना ही इसके हत्यारों का। लगातार प्रयास करने के बाद भी कुछ हासिल ना होने पर अब एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रमांक 80 ए के तहत उक्त अपराध के अज्ञात आरोपी के संबंध में एक इनाम उद्घोषणा भी जारी कर दी है। जिसमें उन्होंने ₹10000 इनाम देने की घोषणा की है। एसपी ने उद्घोषणा जारी कर कहा है कि इस मामले में जो कोई भी व्यक्ति महत्वपूर्ण जानकारी देगा जिससे आरोपी की गिरफ्तारी हो सके या गिरफ्तारी करेगा या करवाएगा उसे ₹10000 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम हमेशा गोपनीय रखा जाएगा। इनाम वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बालोद का निर्णय अंतिम होगा। अगर आपको भी इस हत्या के बारे में कहीं कोई क्लू मिलता है तो आप इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं। जिसमें पुलिस अधीक्षक जिला बालोद 94791 90087, थाना प्रभारी गुरूर 94791 92057, पुलिस नियंत्रण कक्ष जिला बालोद 9479191160, 07749- 223807 नंबर भी जारी किए गए हैं। ज्ञात हो कि जब महिला की लाश मिली तो अज्ञात आरोपी ने सिर पर पत्थर पटक कर उसे इस कदर मारा था कि उसका चेहरा ही पहचान नहीं आ पा रहा था। इस वजह से भी पुलिस प्रकरण में न महिला की पहचान कर पाई ना अज्ञात आरोपी का पता चल पाया। इसलिए पुलिस अब इनाम का सहारा ले रही है।
फनेन्द्र जैन ने 126 वा रक्तदान, हर्ष 26 रक्तदान,भव्या 05 रक्तदान किया दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।…
दैनिक बालोद न्यूज।आज अर्जुंदा ब्लॉक के ग्राम रौना (कादुंल) में लगभग 30 लाख रुपए के…
पीएम श्री आत्मानंद स्कूल अर्जुन्दा में युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ दैनिक बालोद न्यूज।आज गुंडरदेही…
तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा…
बिल्डिंग मटेरियल देने के नाम से एडवांस में 30 लाख 97 हजार रूपये का किया…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।समीपस्थ ग्राम कबीर मठ नादिया में बेटियों ने अद्भुत मिशाल पेश की…