पुलिस की तत्परता एंव ग्रामीण की सजगता से एटीएम मशीन चोरी होने से बचा ।
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/ डोंगरगांव।01 मई के रात्रि में प्रार्थी दिनेश साहू पिता हेमराय साहू,उम्र- 52 साल निवासी- ग्राम अर्जुनी,थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने मकान के एक कमरा, व्यवसायिक परिसर मे लगे इंडिया वन एटीएम कंपनी को रात्रि करीबन 02.00 बजे, शटर तोड़ने की आवाज आने पर प्रार्थी उठकर देखा जिसकी आवाज सुनकर अज्ञात चोर को पता चलने पर वह से गाड़ी लेकर भाग गये एंव प्रार्थी द्वारा एटीएम के शटर को जाकर देखा तो ताला टुटा एंव मौके पर मुखौटा , दस्ताना , पना , पेचकस इत्यादी औजार है कि सूचना डायल 112 को सूचना दिया डायल । सूचना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दिया गया ।
जिस पर तत्काल कार्यवाही एवं अज्ञात आरोपियो को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह राजनांदगांव के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार मानपुर एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे अं.चौकी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी भा.पु.से. मयंक गुर्जर , निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व मे डायल 112 वाहन के कर्मचारी एंव थाना डोंगरगांव के पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा रात्रि में ही चोरो की फरार होने के पूर्व आसपास क्षेत्र को कवर करते हुए चारो ओर से घेराबंदी किया गया । घेराबंदी दौरान एक नाबालिंग सहित 03 आरोपियो को पकड़ा गया । पकड़े गये आरोपी 1. जितेन्द्र कुमार कोलियारा पिता जागेश्वर कोलियारा,उम्र-18 साल 01 माह, 2. डेमनलाल कोलियारा पिता उदेयराम कोलिया रा उम्र- 22 साल दोनो निवासी- ग्राम रूपाकाठी,थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव को पुछाताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया । जिसे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जाता है । एंव विधि से संघर्षरत बालक को संरक्षात्मक अभिरक्षा में लिया गया । थाना प्रभारी भापु.से. मयंक गुर्जर के नेतृत्व में सक्त भरोसा सक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…