तहसील साहू संघ गुंडरदेही के कर्मा जयंती पर हुमन साहू ने दिखाई ताकत हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओ की टोली
दैनिक बालोद न्यूज।तहसील साहू संघ गुंडरदेही में 24 अप्रैल को साहू समाज के आराध्य देवी मां कर्मा जयंती का आयोजन किया गया था जिसमें भूपेश बघेल मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया साथ ही इस कार्यक्रम में कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक के साथ साथ साहू समाज के दिग्गज पदाधिकारियों के साथ साथ समाज के गांव गांव से हजारों की संख्या में समाजिक गण पहुंचे थे ।
इसी कार्यक्रम में हुमन साहू भी पिछले आठ साल बाद पुनः तहसील साहू संघ के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे
आपको बता दूं हुमन साहू इस क्षेत्र के लिए नया नाम नहीं है हुमन साहू कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में गांव से लेकर शहर तक युवाओं को पिरोने का काम किया था युवाओं के चेहता के रूप में उभरा था कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार पटेल के सबसे करीबी मे गिने जाते थे व नंदकुमार पटेल के द्वारा हुमन साहू को आरटीओ के नौकरी छोडकर राजनीति में आने के लिए कहा गया था जिसके बाद हुमन साहू अपना नौकरी छोड़कर गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में लगातार काम किया था व विधानसभा चुनाव में 2014 में टिकट का दावीदारी भी किया था लेकिन नंदकुमार पटेल के झीरम घाटी में नक्सली हमला में शहीद होने पर हुमन साहू को टिकट नहीं मिलने पर छग स्वाभिमान दल से चुनाव भी लड़ा था लेकिन सफलता नहीं मिलने के बाद राजनांदगांव जिला में निवास करते हुए राजनांदगांव जिले का जिला साहू का अध्यक्ष के रूप में तीन साल कार्य संभाला इस बीच मां कर्मा का रथ यात्रा वनांचल से लेकर शहर तक साहू समाज के लोगों को जोड़ने का काम किया साथ ही धर्मांतरण पर भी मोर्चा खोल कर बहुत से समाजिक लोगों को घर वापसी करवाया था।
24 अप्रैल को तहसील साहू गु़डरदेही के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मौजूदगी में फिर एक बार हुमन साहू जिंदाबाद के नारे गुंजने लगे साथ ही हाथों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व हुमन साहू का फोटो लगा तख्ती लेकर हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चें के पहुंचने से राजनीतिक गलियारों में फिर से हुमन साहू का चर्चा शुरू हो गया है जयकारा करने वाले लोगों का कहना है जिस तरह से हमारे नेता हुमन साहू का वापसी हुई है वहां गब्बर इज बैक की तर्ज पर फिर से राजनीतिक क्षेत्र में तहलका मचाएंगे।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…