अपने दोस्त को डुबते देखकर बचाने नहर में उतरा छात्र भी डुबने लगा था
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।तांदुला नहर में फुंडा के पास सुबह लगभग 11 बजे 17 वर्षीय युवक सिद्धार्थ सिन्हा पिता लोकेश सिन्हा की नहर में पैर फिसलने से डूब गया जिसकी तलाश गोताखोर कर रहे हैं घटना की जानकारी मिलते ही रनचिरई पुलिस व नायब तहसीलदार घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोर की मदद से युवक की तलाश कर रहे हैं 7 घंटे खोजबीन के बाद भी युवक का शव नहीं मिल पाया है प्रशासन हर स्तर पर शव की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार सिद्धार्थ सिन्हा जो JLM स्कूल में पढ़ाई करता था। स्कूल के छुट्टी के बाद अपने दो दोस्तों के साथ आम खाने फुंडा नहर के पास आए थे घटना वाले जगह में नमक मिर्च मिला। आम खाने के बाद हाथ धोने नहर में उतरे उस समय पैर फिसलने से सिद्धार्थ सिन्हा नहर में गिर गया अपने दोस्त को डूबते हुए देख उसका दोस्त उसे बचाने नहर में कूद गया लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनो बहने लगे।
चिचबोड़ निवासी आंगनबाड़ी सहायिका संतोषी देशलहरा ने दिया साहसी महिला का परिचय
दो बच्चो को नहर में डूबता देख महिला अपनी गाड़ी रोक कर बच्चो को बचाने लग गई। सबसे पहले महिला अपनी साड़ी के हिस्सा बच्चो को तरफ फेका लेकिन साड़ी नहीं पहुंच पाया। जिसके बाद महिला अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए नहर में कूद गई। कूदने के बाद महिला दोनो बच्चो को पकड़ कर खींचने लगी। बहाव तेज होने के कारण महिला भी बहने लगी जिसके बाद एक बच्चा पकड़ से छूट गया। एक बच्चो को खींचते हुए बाहर निकल ली। बाद में बताया एक बच्चा को में बचा नहीं पाई इसके लिए में दुखी हूं।महिला की इस साहस का आस पास के लोग तारीफ कर रहे है।
युवक की खोजबीन जारी है
कही कही पर पुलिया में जली लगा कर युवक की तलाश कर रहे है। घटाना का पता चलते घटना स्थल में काफी बीड़ देखने मिली। लोगो का कहना है। पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक आगे बह गया होगा।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…