ग्राम नर्रा के रहने वाले शहीद छगन कुलदीप की शहादत को देंगे सलामी , पिछले साल कोंडागांव में नक्सली हमले में हुए थे विधायक भीमा मंडावी के साथ शहीद
दीपक यादव, बालोद। बालोद क्षेत्र के ग्राम नर्रा में रहने वाला एक जवान छगन कुलदीप पिछले साल 9 अप्रैल को नक्सली हमले में कोंडागांव क्षेत्र के नकुलनार मार्ग पर श्यामगिरी गांव के पास शहीद हो गए थे। इस नक्सली विस्फोट में विधायक भीमा मंडावी के साथ-साथ अन्य 4 जवान भी शहीद हुए थे। उस समय शासन प्रशासन ने तो बकायदा शहीदों को श्रद्धांजलि दे दी लेकिन विडंबना है कि उनके यादगार में आज तक सरकार ने एक प्रतिमा तक नहीं बनाई। शहीद छगन कुलदीप का परिवार, उनके पिता हीरालाल कुलदीप सरकार की उपेक्षा के शिकार हो गए और दर-दर अपने शहीद बेटे की याद को संजोने प्रतिमा बनवाने भटकते रहे। इस बात की जानकारी मिलने के बाद उस गांव के फौजी बेटों व नौकरी पेशा लोगों ने यह ठान लिया कि सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो क्या हुआ? शहीद की शहादत को हम संजोकर रखेंगे और उन 60 लोगों ने मिलकर प्रतिमा बनवानी शुरू कर दी। देखते-देखते अब शहीद की प्रतिमा तैयार हो गई है जिसका अनावरण 16 अगस्त को करने की तैयारी है।
40 फौजी बेटे हैं इस गांव में
ज्ञात हो कि इस गांव में देश प्रेमियों की कमी नहीं है। शहीद कुलदीप की तरह यहां 40 फौजी बेटे भी हैं जो देश के अलग-अलग इलाकों में तैनात हैं और छगन कुलदीप को अपना आदर्श मानते हैं । उनकी शहादत ने कई फौजी बेटों का हौसला बढ़ाया तो जब प्रशासन की उपेक्षा का पता चला तो उन फौजियों ने भी स्वेच्छा से हाथ बढ़ा कर उनकी प्रतिमा बनाकर उनकी शहादत को यादगार रखने का संकल्प लिया ।
रेलवे विभाग के कर्मचारी बेनुराम ने रखी पहल की नींव
खास बात यह है कि इस गांव का एक व्यक्ति बेनू राम साहू रेलवे विभाग भिलाई में कर्मचारी है। जिन्होंने समाज सेवा की दिशा में एक पहल करते हुए इस बात की नींव रखी कि क्यों ना सरकार अगर ध्यान नहीं देती है तो हम अपने खर्चे से अपने शहीद साथी की शहादत को सहेजने प्रतिमा बनाएं और उनकी बात को सभी फौजी साथियों व अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने स्वीकार करते हुए तैयारी शुरू कर दी। देखते-देखते प्रतिमा का निर्माण भी अब अंतिम चरण पर आ गया है। बेनु राम साहू ने dainikbalodnews.com को बताया कि बालोद जिले में फौजियों की संख्या में हमारा गांव नर्रा दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर नेवारी खुर्द गांव आता है। हमने गांव में मिलकर सरकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ बनाया है। जिसके तहत ही सर्वसम्मति से गांव के प्रथम शहीद की शहादत को सम्मान देने के लिए प्रतिमा स्थापित करने का बीड़ा उठाया गया है।
प्रसिद्ध मूर्तिकार अंकुश बना रहे हैं 8 फीट की मूर्ति
शहीद छगन कुलदीप की मूर्ति को छत्तीसगढ़ के अलावा पूरे देश भर में प्रसिद्ध राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मूर्तिकार अंकुश देवांगन, भिलाई द्वारा ही तैयार करवाया जा रहा है। 8 फीट की मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है। बेनु राम ने बताया कि 16 अगस्त को प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें क्षेत्र की जनता की मांग पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को आमंत्रित करने की तैयारी है।
परिजनों ने की कई जगह मांग, हुई कागजी कार्रवाई पर मूर्ति नहीं बनी
इस शहादत को सम्मान देने के बजाय शहीद के परिवार को उपेक्षा का दंश भी झेलना पड़ा। यह एक दुखद पहलू था कि कई बार मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के अलावा स्थानीय जिला व पुलिस प्रशासन से भी मांग किए जाने के बाद भी शहीद छगन लाल कुलदीप की प्रतिमा नहीं बन पाई। विभाग स्तर पर सिर्फ कागजी कार्रवाई ही होती रही। कागज इधर से उधर गुजरते रहे पर प्रतिमा के लिए कहीं से कोई स्वीकृति नहीं मिली।
फाइलों में कैद रह गई मांग
शहीद के पिता हीरालाल कुलदीप ने मुख्यमंत्री तक से भी इसकी गुहार लगाई थी तो 21 नवंबर 2019 को एसपी में भी शहीद स्मारक बनाने आवेदन दिया गया था। उनकी मांग पर गृह जेल धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व पर्यटन विभाग लोक निर्माण मंत्री के निजी सहायक ने भी एसपी को पत्र लिखकर शहीद स्मारक बनाने का निवेदन किया था। लेकिन विभागीय कागज विभागों में ही घूमता रहा और किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिससे क्षुब्ध होकर एकजुटता दिखाते हुए शहीद के परिवार व गांव के अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ व फौजी साथियों ने शहीद की प्रतिमा बनाने का संकल्प लिया और इसे आज पूरा करके ही बैठे हैं।
नोट- आपके पास भी हो ऐसी रोचक व बड़ी खबर तो हमें दें खबर- 9755235270, Editor,Dainikbalodnews.com
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…