32 नग पोवा कीमती 2560 / – रूपया जप्त
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।थाना डोंगरगांव पुलिस पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह राजनांदगांव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार मानपुर एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श अर्जुन कुर्रे अं. चौकी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया । रखाना पुलिस टीम को मुखबीर सुचना मिला की बैशाखु राम बेलदार निवासी नया बस स्टैंड देवार पारा डोंगरगांव के द्वारा नया बस स्टैंड डोंगरगाव मे मात्रा से अधिक शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना प्राप्त करते हुए डोंगरगांव पुलिस टीम रवाना हुआ , रवाना टीम द्वारा बस स्टैंड मे पहुचकर मुखबीर के बताये जगह पर जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति बैशाखुराम बेलदार पिता रामचंद बेलदार उम्र 33 साल साकिन नया बस स्टेण्ड देवार पारा डोगरगांव , जिला राजनांदगांव को पकड़ा गया जिसके पास से 32 पोवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एमएल भरा कुल मात्रा 5.760 बल्क लीटर कीमती 2560 / – रूपये के मिला आरोपी के पास मात्रा से अधिक शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही पेश करने से आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 ( 2 ) आबाकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया लेकर आरोपी के खिलाफ 106/22 धारा 34 ( 2 ) आबाकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया ।
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/ गुंडरदेही। ब्लॉक के ग्राम सिकोसा में राम भक्त गुहा निषाद…
दैनिक बालोद न्यूज।आज ग्राम सिकोसा में ग्रामीण निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषाद…
कि जा चुकी है लिखित शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं शासकीय जमीन का लिखा…
नगर पंचायत हाईप्रोफाइल अध्यक्ष चुनावः ग्रेजुएट प्रत्याशियों पर खेला दांव दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। राजनीतिक…
आरोपी मृतिका पर रखता था बुरी नजर,पुलिस द्वारा लगातार गांव में कैंप लगाकर किया गया…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव ।नगर के कान्हापुरी के साहू समाज के सामाजिक भवन में हुए अनोखी…