मिष्ठान वितरण कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित समस्त विधायकों का धन्यवाद ज्ञापित किया
दैनिक बालोद न्यूज/डौंडीलोहारा। नया बस स्टैण्ड चौक में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन डौंडीलोहारा ने कर्मचारियों के लिए एन.पी.एस. के स्थान पर (old pension scheme in Chhattisgarh) पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा पर फटाखा फोड़कर , गुलाल लगाकर व मिष्ठान वितरण कर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी सहित समस्त विधायकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के समस्त ब्लाक पदाधिकारियों व सदस्यों सहित डौंडीलोहारा के समस्त कर्मचारियों ने एक स्वर में भविष्य सुरक्षित करने के इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
पदाधिकारियों ने कहा कि
1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त कार्मिकों की व्यथा को पहली बार गहलोत सरकार ने समझा और एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा कर लाखों कर्मचारियों और उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित किया। इसका सकारात्मक संदेश पूरे देश भर में गया है। मुख्यमंत्री के इस फैसले से पूरे प्रदेश के कर्मचारियों में एक नए उत्साह का संचार हुआ है क्योंकि एनपीएस लागू होने के बाद से ही उनमें भविष्य के प्रति काफी चिंता व्याप्त थी अब बुढ़ापे में पेंशन का टेंशन समाप्त हुआ है। जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा ने कहा कि कर्मचारियों ने नई पेंशन का सदा विरोध ही किया है, परंतु 2014 से इस विरोध ने आंदोलन की राह पकड़ ली और तब से अब तक लगातार विभिन्न राज्यों के कर्मचारियों और केंद्र के कर्मचारियों ने विभिन्न मंचों से नई पेंशन व्यवस्था के विरुद्ध उठाई है, जिसके फलस्वरूप आज छत्तीसगढ़ में भी राज्य के मुख्यमंत्री बघेल ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने घोषणा की।
मुख्यमंत्री के पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा का जिलाध्यक्ष दिलीप साहू, संयोजक बीरबल देशमुख, ब्लाक अध्यक्ष माधव साहू, उपाध्यक्ष शिवेन्द्र बहादुर साहू, प्रांतीय पदाधिकारी ललिता यादव, उपाध्यक्ष बसंती पिंकेश्वर, उपाध्यक्ष लक्ष्मी गंजीर, सचिव विजय पटेल, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र साहू, महामंत्री संतोष देवांगन, प्रचार सचिव अविनाश साहू, संगठन सचिव खेमन साहू, महामंत्री बृजमोहन मानिकपुरी, महामंत्री रूपेश देशमुख, महासचिव परमानंद साहू, संगठन मंत्री चंद्रभूषण साहू, संयुक्त सचिव महेंद्र देशमुख, प्रचार सचिव यज्ञ कुमार देवांगन, प्रचार सचिव प्रशांत यादव, सहसचिव नागेंद्र सिन्हा, सहसचिव चंद्र बलि जोशी, संगठन मंत्री रोशन साहू, संगठन मंत्री शत्रुघ्न लाल सोनकर, सदस्य रविन्द्र नाथ योगी, हेमंत साहू, डुप्ले साहू, आलोक विश्वकर्मा, डोंगरमल रामटेके, दिनेश धरमगुडे, सुधीर कुमार यादव, अल्पना तिवारी, केशव देशलहरे, मेघेश रात्रे, देवीलाल ठाकुर, गायत्री साहू, निशा साहू, तीजू राम कुमेटी, रूपेन्द्र साहू, एल के साहू, मोरध्वज देवांगन, आदि ने स्वागत किया है व समस्त पदाधिकारियों व सदस्यगणों में अपार हर्ष व्याप्त है
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…