सेक्टर 9 भिलाई में चल रहा इलाज, अब खतरे से बाहर
बालोद। बालोद नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 1 पाररास में एक दिन पहले एक वकील प्रकाश साहू आग में जल गया था। लोगों के बीच यह सस्पेंस बना हुआ था कि यह आत्महत्या की कोशिश है या फिर हत्या का प्रयास। प्रकाश का इलाज सेक्टर 9 भिलाई के अस्पताल में चल रहा है। जहां अब खतरे से बाहर है। होश में आने के बाद उन्होंने पुलिस को एक बयान दिया तो खौफनाक सच्चाई सामने आई। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने ही उन्हें मिट्टी तेल से जलाकर मारने की कोशिश की। वकील पति के इस बयान से पुलिस सहित डॉक्टर भी हतप्रभ रह गए तो वकील के साथ अस्पताल में देखरेख के लिए गए अन्य वकील साथी भेष साहू भी हैरान हो गए। मामूली बात पर पत्नी ने यह कदम उठाया था। पति के बयान के बाद अब मामले में नया मोड़ आ गया है अब देखना होगा कि क्या पत्नी के खिलाफ हाफ मर्डर का केस दर्ज होगा या फिर इसे महज पारिवारिक विवाद करार दिया जाएगा।
क्या कहते हैं बालोद टीआई
बालोद टीआई जीएस ठाकुर ने बताया कि वहां की पुलिस को अस्पताल में बयान लेने के लिए भेज दिया गया था। हम जब घर पर घटनास्थल गए तो वकील के बच्चों ने भी कहा था कि उनकी मां ने यह हरकत की है। अब भिलाई से फाइल आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जब हम यहां बालोद अस्पताल में उनका बयान लेने गए तो उन्हें भिलाई रिफर किया जा रहा था। इससे उनका बयान नहीं ले पाए। भिलाई नगर की पुलिस ने सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचकर उनका बयान दर्ज करवाया है।
पीड़ित पति ने इस तरह से दिया बयान
उन्होंने पुलिस को बयान दिया है कि उन्हें उनकी पत्नी ने पीछे से आकर मिट्टी तेल डालकर जलाया है। जान बचाकर वे वहां से भागे। उन्होंने बताया है कि रात में उनकी बेटी खाना ठीक से ना बनाने की बात कर अपनी मम्मी से नाराज हो गई थी। इस बात पर पत्नी और खफा हो गई और उन्होंने कढ़ाई पटक दी थी। रात से ही घरेलू विवाद हो रहा था। जिसका गुस्सा पत्नी ने सुबह भी उतारा। सुबह 5 बजे उठकर मैं मॉर्निंग वॉक में जाने की तैयारी कर रहा था। घर के बाहर आंगन में बैठा था कि तभी पीछे से पत्नी तेजी से आई और मिट्टी तेल उड़ेल कर आग लगा दी।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…