पिछले वर्ष 14 मार्च 2021 को किया गया था ,
दैनिक बालोद न्यूज।इस वर्ष भी 13 मार्च 2022 को यह परीक्षा प्रदेश के सभी 28 जिलों के साथ बालोद जिला में परीक्षा संयोजक रघुनंदन गंगबोईर व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल जमरूवा के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाना है जिसमें LEAD-36: छत्तीसगढ़ के आर्थिक-सामाजिक-भौगोलिक रूप से पिछड़े 36 प्रतिभावान विद्यार्थियों को बिना किसी फीस के CGPSC-2022 परीक्षा की तैयारी करने में सहयोग करने का एक उपक्रम
किसी भी समाज का भविष्य उसके वर्तमान नेतृत्व पर निर्भर करता है इसलिए एक सक्षम और सामाजिक रूप से प्रतिबद्ध नेतृत्व का विकास और संवर्धन, एक आवश्यक सामाजिक कार्य एवं सामाजिक जिम्मेदारी भी है।
नेतृत्व साधना केंद्र, जो एक सामाजिक संस्था है अपने तृतीय वर्ष में पुनः “LEAD-36” कार्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने जा रही है
जिसमे प्रदेश के 36 प्रतिभावान विद्यार्थियों को, जो आर्थिक-सामाजिक-भौगोलिक रूप पिछड़े है, चयन कर CGPSC-2022 कोचिंग और mentoring बिना कोई फीस लिए उपलब्ध करवाई जाएगी| CGPSC परीक्षा की कोचिंग, वर्तमान में Exam Pattern, Mentoring और Experience Learning आधारित होगी | संस्था के परिसर में विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी और रीडिंग रूम की सुविधा भी होगी|
चयन प्रक्रिया :
Step-1: लिखित परीक्षा सभी 28 जिला मुख्यालय में बनाये हुए केन्द्रों में
Step-2: लिखित परीक्षा में चयन के बाद में एक टेलीफोनिक/विडियो कांफ्रेंस से साक्षात्कार
Step-3: चुने गए अभ्यर्थीयो के घर जाकर पृष्ठभूमि सत्यापन के बाद अंतिम चयन
नोट: कक्षाएं 14 अप्रैल 2022 से कैंपस में शुरू होंगी
टेस्ट में सम्मिलित होने के लिए हमारी वेबसाइट www.netritvasadhana.org में पंजीयन करें। पंजीयन की अंतिम तिथि 11 मार्च रात्रि 11.59 बजे तक है।
परीक्षा की तिथि : रविवार, 13 मार्च 2022, सुबह 11 से 1 बजे तक|, स्थान: सभी 28 जिला मुख्यालय केन्द्रों में, सभी जिलों में परीक्षा के केंद्र के address की जानकारी 12 मार्च से एडमिट कार्ड में दे दी जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए ईमेल करें –
info@netritvasadhana.org , फोन.: 98279 59811, 95555 91935, 73899 31878.
संस्था के संचालक चंद्रेश साहू ने बताया कि इस वर्ष भी उपरोक्त परीक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक अभाव में महंगा कोचिंग संस्था कि भार वहन नहीं कर सकते, उनके लिए नेतृत्व साधना रायपुर छत्तीसगढ़ नामक समूह द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ के समस्त जिला मुख्यालय में एक प्रवेश परीक्षा जिसे लीड 36 प्रवेश परीक्षा नाम से आयोजन किया जाएगा। जिसमें चयनित जरूरतमंद विद्यार्थियों को समूह के रायपुर स्थित कोचिंग संस्थान में मुफ्त में 4-5 माह तक कोचिंग प्रदान किया जाएगा।
इसके लिए नेतृत्व साधना समूह के वेबसाइट पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीयन हेतु अवसर प्रदान किया जाएगा
पिछले वर्ष पुरे प्रदेश से 318 लोगो ने परीक्षा दी थी पुरे प्रदेश से जिसमे से 150 को टेलीफोनिक इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया था| फाइनल लिस्ट में 48 बच्चो का चयन किया गया | इस वर्ष 13फरवरी को हुई cgpsc prelims की परीक्षा में 26 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए | जिसके रिजल्ट का इन्तजार है | आयोग के मॉडल आंसर के आधार पर 6-8 अभ्यार्थी प्रीलिम्स में चयनित होने की सम्भावना है जिनमे से 1 बालोद, 1 गरियाबंद, 2 कबीरधाम, 1 धमतरी, 1 कोंडागांव , 1 रायपुर और 1 सरगुजा जिले है ।
कुछ 10 से 12 अभ्यर्थी मामूली अंको से पीछे रहेंगे छात्रो की प्रतिभा को देख कर हमे आने वाले वर्षो में उनसे भी सकारात्मक रिजल्ट मिलने की उम्मीद है ।
अभ्यर्थियों के लिए अभी वर्तमान में CGPSC Mains की कक्षाए और mentoring की प्रक्रिया अभी अप्रैल माह के अंत तक चलेंगी।उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर परीक्षा संयोजक रघुनंदन गंगबोईर ने दी।
दोनों चुनाव नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीतने के लिए बनायें रणनीति दैनिक बालोद…
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/गुंडरदेही।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर…
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/ गुंडरदेही। ब्लॉक के ग्राम सिकोसा में राम भक्त गुहा निषाद…
दैनिक बालोद न्यूज।आज ग्राम सिकोसा में ग्रामीण निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषाद…
कि जा चुकी है लिखित शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं शासकीय जमीन का लिखा…