बालोद/ डौंडीलोहारा। कोरोनो महामारी की त्रासदी के बीच भी आमजनता की समस्याओं के निराकरण एवं क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध होने का प्रमाण देते हुए जिला पंचायत बालोद की सदस्य बसंती बाला भेड़िया लगातार जनसंपर्क कर रही हैं। छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रहा है या नहीं उनकी भी निगरानी उनके द्वारा की जा रही है। इसके अलावा निर्माण कार्यों को समय पर शुरू करवा रही है ताकि कोरोना के चलते काम में जो देरी हुई है, उसकी भरपाई हो । इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य बसंती बाला भेड़िया ने क्षेत्र के ग्राम भंवरमरा ,रेंगाड़बरी और मंगचुवा सोसायटी परिसर में चबूतरा निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नित कांग्रेस सरकार किसानों, मजदूरों,व्यापारियों एवं आमजनों के लिए नई नई योजना बना रही है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी घोषणा पत्र को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को यह संदेश दे दिया कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है। कांग्रेस सभी वर्गों के विकास और उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहती है।
किसान हितैषी है सरकार- बसंती
छत्तीसगढ़ का किसान अथक मेहनत कर धान का उपज करता है। सरकार उनके धान को सोसायटी के माध्यम से खरीदती है। पर सोसायटियों में धान को रखने की समुचित व्यवस्था में कमी की वजह से चूहे, किट ,दीमक आदि नुकसान पहुचाते हैं। इससे निजात दिलाने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्रों में चबूतरा का निर्माण छत्तीसगढ़ की किसान हितैषी सरकार कर रही है।
ये जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
भूमिपूजन के अवसर पर भंवरमरा की सरपंच ओमेश्वरी भुआर्य, रेंगाड़बरी सरपंच इंद्रपाल तुमरेकी, मंगचुवा सरपंच अमरीका बाई नायक, प्रेमचंद जैन, ललित देशमुख, हेमलाल सिन्हा, उत्तम ठाकुर, सालिक राम सुधाकर, जगतु राम चुरेन्द्र, चंद्रप्रकाश सोनी, देवकी निषाद, सविता नायक, डोमार निषाद, बिलास मंडावी, रामकुमार सुधाकर, अश्वनी नायक, दिनेश निषाद, रामजीत सोना सतीश साहू ,सुरेंद्र भेड़िया, रजत भंसाली व अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…