चुराये गये 4 नग पंप सहित घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, एक टंगिया, एक कटर मशीन बरामद किया
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।किसानों के खेतों से कीमती मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपियों को पकडऩे में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। उनके पास से चुराये गये 4 नग पंप सहित घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, एक टंगिया, एक कटर मशीन बरामद किया गया है। चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी युवक को भी पकड़ा गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पिछले दिनों 14 फरवरी को मटिया निवासी खेलन साहू सहित कुछ किसानों ने शिवनाथ नदी किनारे स्थित अपने खेतों से कृषि मोटर पंपों की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों की पतासाजी के लिए मुखबिरों को लगाया गया था। जिनके माध्यम से पता चला कि सेवतापारा डोंगरगांव निवासी शाहिल खान अपने दोस्तों के साथ मिलकर चोरी जैसी घटना को अंजाम देता है। जिसके बाद संदेह के आधार पर शाहिल खान आ. अलिम खान (23 साल) निवासी वार्ड नं. 9 सेवतापारा को पकडक़र पूछताछ की गई।
पूछताछ में उसने शिवनाथ नदी किनारे से 1 नग सोलर पंप तथा 3 नग साबर पंप चोरी करना स्वीकार किया
साथ ही चोरी की घटना में एक नाबालिग द्वारा उसका साथ देना भी स्वीकार किया तथा चोरी के मोटर पंप को मोटरसाइकिल टीव्हीएस क्र. सीजी 07 एलएल 3547 में लेकर रहमान मेमन कबाड़ी पिनकापार के दुकान में 2 हजार य. में बेच देना स्वीकार करते हुए पैसे को आपस में बांट लेना भी स्वीकार किया।
आरोपी के कथन के आधार पर मामले में चोरी का सामान खरीदने के आरोप में अब्दुल रहमान मेमन आ. जावेद मेमन (29 साल) निवासी वार्ड नं. 9 सेवतापारा डोंगरगांव को गिरफ्तार कर चोरी का माल 4 नग मोटर पंप, एक मोटरसाइकिल, एक टंगिया, एक कटर मशीन को अब्दुल रहमान से बरामद किया गया। मामले में तीनों आरोपियों के विरूद्ध भादंवि की धारा 379, 411 के तहत् कार्यवाही करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…
पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…
UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…
दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…