A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

मरीजों से चर्चा कर स्वास्थ्य की ली जानकारी, स्वच्छता दीदियों के आय बढ़ाने की दिशा में करें कार्य,धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर्स में सस्ती दवा मिलने से हितग्राही हो रहें लाभान्वित- संभागायुक्त

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

संभागायुक्त दुर्ग ने पेण्ड्री स्थित शासकीय मेडिकल कालेज, दिग्विजय स्टेडियम वैक्सीनेशन सेन्टर, सी-मार्ट के लिए चयनित स्थान, नवागांव स्थित गौठान और श्री धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर्स का किया निरीक्षण किया

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।संभागायुक्त दुर्ग संभाग शमहादेव कावरे आज राजनांदगांव के पेण्ड्री स्थित शासकीय मेडिकल कालेज, दिग्विजय स्टेडियम वैक्सीनेशन सेन्टर, सी-मार्ट के लिए चयनित स्थान, नवागांव स्थित गौठान और श्री धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिलना चाहिए। नागरिकों के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध रहे। शासन की महत्वाकांक्षी धन्वन्तरी योजना के तहत स्थापित मेडिकल स्टोर्स का लाभ सभी नागरिकों को मिलना चाहिए। इसके लिए पर्याप्त प्रचार-प्रसार होना चाहिए। गौठान में महिलाओं की आय बढ़ाने की दिशा में कार्य करें।

संभागायुक्त श्री कावरे ने शासकीय मेडिकल कालेज पेण्ड्री का किया निरीक्षण,अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा कर स्वास्थ्य की ली जानकारी

संभागायुक्त श्री कावरे ने शासकीय मेडिकल कालेज पेण्ड्री का निरीक्षण कर वहां कि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने केजुवल्टी वार्ड, महिला मेडिकल वार्ड, पुरूष मेडिकल वार्ड का अवलोकन कर प्रतिदिन आने वाले ओपीडी और आईपीडी की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा कर वहां मिल रही स्वास्थ्य सुविधा के बारे में पूछा। बालोद की श्रीमती शांति बाई ने बताया कि स्वास्थ्य खराब होने पर राजनांदगांव मेडिकल कालेज रिफर किया गया है और यहां ईलाज जारी है। वहीं मरीजों में सिकलिन की शिकायत भी मिली। जिसके लिए ब्लड की जरूरत पड़ती है। संभागायुक्त श्री कावरे ने चिकित्सकों से जानकारी लेते हुए ब्लड बैंक के लाईसेंस प्रोसेस को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को आवश्यकता अनुसार समय पर दवाईयां, खून उपलब्ध कराएं। डॉक्टर लागातार मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहे। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों से आयुष्मान कार्ड से ईलाज के संबंध में जानकारी ली।

दिग्विजय स्टेडियम स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण-

संभागायुक्त श्री कावरे ने दिग्विजय स्टेडियम स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिदिन वैक्सीन लगाने वाले नागरिकों की जानकारी ली। उन्होंने वैक्सीन लगाने का समय शाम 5.30 बजे से बढ़ाकर रात 8 बजे तक किए जाने के निर्देश दिए, जिससे नौकरीपेशा लोगों को भी टीकाकरण का लाभ मिल सके। नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है। दिव्यांगजनों को घर पर वैक्सीनेशन लगाने की सुविधाएं दी जा रही है।

संभागायुक्त श्री कावरे ने धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का किया निरीक्षण-

  • अब तक 4 लाख 39 हजार रूपए की दवाईयों का हुआ विक्रय संभागयुक्त श्री कावरे ने शासन की महत्वाकांक्षी धन्वन्तरी योजनांतर्गत राजनांदगांव शहर में स्थित धनवन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स में दवाईयों के विक्रय की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शासन की इस योजना का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों को मिलना चाहिए। इस दौरान उन्होंने जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स में दवाई लेने आए श्री रघुवीर सिंह गिल से धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स के बारे में पूछा। श्री गिल ने बताया कि धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर्स में दवाईयां 50 प्रतिशत से भी कम कीमत में मिल रही है। शासन की यह योजना नागरिकों के लिए लाभकारी है। इससे जनसामान्य को कम मूल्य में दवाई उपलब्ध हो रही है। मेडिकल संचालक ने बताया कि अब तक एमआरपी में 9 लाख रूपए की दवाईयों का विक्रय किया जा चुका है, जिसकी छूट के बाद कीमत लगभग 4 लाख 39 हजार रूपए है। धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर्स में 360 प्रकार की दवाईयां उपलब्ध है।

संभागायुक्त श्री कावरे ने नवागांव स्थित गौठान में स्वच्छता दीदीयों से चर्चा कर गतिविधियों की ली जानकारी,आर्थिक आय बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित करने के दिए निर्देश-

संभागायुक्त श्री कावरे ने आज नवागांव स्थित गौठान में स्वच्छता दीदियों से चर्चा कर विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। स्वच्छता दीदियों ने बताया कि गोबर से विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार किए जा रहे है। गोबर से धूपबत्ती, लकड़ी का निर्माण किया जा रहा है। जिसका उपयोग मुक्तिधाम में किया जा रहा है। वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण लगातार किया जा रहा है। संभागायुक्त श्री कावरे ने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण में तेजी लाएं तथा विक्रय बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के सभी मुक्तिधामों में गोबर से बने लकड़ी का उपयोग करें। सेंटर में स्वच्छता दीदियों के आय बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाए।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि अब तक 49 लाख 35 हजार रूपए विक्रय से प्राप्त हो गया है। ऑनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से 1 लाख 10 हजार रूपए का उत्पाद का विक्रय किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सूखा कचरा का प्रबंधन कर सीमेंट कंपनी को विक्रय किया जाता है। इस अवसर पर मेडिकल कालेज डीन डां रेणुका गाहिने, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम राजनांदगांव श अरूण कुमार वर्मा सहित चिकित्सक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

A.S.S. TECHNOLOGY
dainikbalodnews

Recent Posts

धान से भरी पिकअप व सरकारी गाड़ी की टक्कर, आधे दर्जन से ज्यादा घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…

4 days ago

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

1 week ago

जंगल में प्रेमी युगल का कंकाल मिला, इलाके में फैली दहशत लगभग दो माह पुरानी है कंकाल

पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…

1 week ago

डोंगरगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई माइनिंग कंपनी Antofagasta ऐप के माध्यम के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…

1 week ago

प्राथमिक शाला खुर्सीपार में आज नेवता भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सरपंच वागिश बंजारे उपसरपंच, पंचगण व शिक्षकों ने बच्चों को खिलाया स्वादिष्ट भोजन

दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…

1 week ago
A.S.S. TECHNOLOGY