कम दाम में बेचने के फ़िराक़ में घुम रहे थे आरोपी ,मुखबिरी ने पुलिस को सूचना दिया
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/ डोंगरगांव।पुलिस थाना डोंगरगांव पुलिस को मोटर सायकल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है । 11 मोटर सायकल जप्त की गई जिसे आरोपियों ने नदी के रेत एंव अन्य जगहो पर छिपा कर रखा था । मामले में प्रार्थी देवेन्द्र कुमार साहू निवासी साल्हे थाना डोंगरगांव का थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 14.01.2022 के 22.00 बजे घर के अंदर से एक नग मो ० सा ० बजाज प्लेटिना क्र ० सीजी ० 08 एजी 0163 चेचिस नं 0 MD2A76AYOJWL38014 इंजन नं ० PFYWJL10841 को कोई अज्ञात चोरी चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया 1 2 । घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह जिला राजनांदगांव के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार मानपुर एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे अं.चौकी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में अज्ञात चोरो की गिरफ्तारी हेतु मुखबीर मामुर कर पुलिस टीम रवाना किया गया जो लगातार सूचना एकत्र किया जा रहा था इसी क्रम में मुखबीर मामुर से सूचना मिला की ग्राम रूदगांव के मजनू ऊर्फ खेमेन्द्र सस्ते व कम दामो में मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे है ।
सूचना प्राप्त होते ही शंका होने पर तस्दीक हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया
रवाना टीम द्वारा मौके पर पहूचकर संदेही के फरार होने एवं माल को छिपाने के पूर्व पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया । पुछताछ पर आरोपी 01. चंदन पिता रामबिलास देवांगन उम्र 18 साल निवासी ग्राम रूदगांव थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव 02. अजय पिता दुर्गेश प्रसाद निषाद उम्र 18 साल निवासी ग्राम रूदगांव थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव 03. खेमेन्द्र ऊर्फ मजनू पिता हेमलाल सोनकर उम्र 21 साल निवासी ग्राम रूदगांव थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव 04. रूपेश सोनकर पिता भूषण लाल सोनकर उम्र 19 साल निवासी ग्राम रूदगांव थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव 05 अजय पिता अजीत भारती उम्र 23 साल निवासी ग्राम रूदगांव थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव एवं एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक भी सम्मिलित था जिसे पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अलग अलग जगह पर छिपाये हुये 11 नग मोटर सायकल को जप्त कराया गया । मामला अपराधिक कृत्य होने से जप्त मोटर सायकल मे 01 नग मोटर सायकल अप क्र 0 54 / 2022 धारा 379 भादवि 0 के अपराध सम्मिलित जप्त किया गया एंव शेष 10 मोटर सायकल ( 01 ) . टी ० वी ० एस ० क 0 सीजी 0 08 ई 0117 इंजन नं ० AF5L61649945 काला ( 02 ) पैशन प्रो चेचिस नं ० MBLHABSFGE00206 नीला ब्लैक ( 03 ) एच एफ डीलक्स चेचिस नं ० MBLHA11ATG9F2 इंजन नं ० HA11EJG9F38268 रेड ब्लैक ( 04 ) एच एफ डीलक्स इंजन नं ० HA11ENHGK24450 नीला ब्लैक ( 05 ) होण्डा क सीजी 0 08 जेड 3047 चेचिस नं ० ME4JC671GF8123658 , ( 06 ) होण्डा साईन चेचिस नं ० ME4JC368L981291 ब्लैक ( 07 ) एच एफ डीलक्स सीजी 08 ए जे 6919 चेचिस नं 0 MBLHAC026K5K40824 इंजन नं 0 HA11EEMK5G10796 ग्रीन ब्लैक ( 08 ) पल्सर क ० सीजी ० 07 एई 9184 चेचिस नं ० MD2A13E41HCM25037 ब्लैक ( 09 ) बजाज प्लेटिना क ० सीजी ० 08 जी 3574 इंजन नं ० DZZWCD79499 ब्लैक ( 10 ) स्टेनर सीजी ० 08 जी 4498 इंजन नं ० JC40E85112578 चेचिस नं ० ME4JC40CAD8096086 मिलने पर आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 41 ( 1 + 4 ) जा 0 फौ 0 / 379 भादवि 0 के तहत कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया ।
आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरी. प्रदीप कंवर , प्र.आर. मोहन चंदेल, राणा प्रसन्न आर. मनोज ठाकुर , धमेन्द्र सिंह , देवचरण वर्मा , चोवा लाल यादव, योगेश साहू, राकेश साहू, वाहन 112 चालक रवि का विशेष सहयोग रहा है ।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…